पिंपरी (तेज समाचार डेस्क). तेज रफ्तार के चलते कार पर से चालक द्वारा नियंत्रण खो देने से अनियंत्रित कार पलटकर सड़क के किनारे रही एक फर्नीचर की दुकान में जा घुसी. पिंपरी चिंचवड़ के पुनावले में यह हादसा हुआ. सौभाग्य से इसमें कोई हताहत नहीं हुई. कार में तीन किशोर उम्र के लड़के सवार थे, नसीब बलवान था इसलिए वे इस भीषण हादसे में मामूली रूप से चोटिल हुए. हादसे में दुकान का काफी नुकसान हुआ है.
हिंजवड़ी पुलिस द्वारा दी गई प्राथमिक जानकारी के अनुसार, मंगलवार को पौने पांच बजे के करीब पुनावले में यह हादसा हुआ है. आगे अचानक एक रिक्शा आ गई. तेज रफ्तार के कारण कार चालक ने कार पर से अपना नियंत्रण खो दिया. इसके बाद कार पलटते हुए सड़क के किनारे रही एक फर्नीचर की दुकान में जा घुसी. इसमें कोई हताहत तो नहीं हुई है, मगर फर्नीचर की दुकान का काफी नुकसान हुआ है.
दुकान के बाहर खड़ी एक दोपहिया भी कार की चपेट में आने से नुकसानग्रस्त हुई है. उस दुकान से सटी अन्य तीन दुकानों का भी हादसे में नुकसान हुआ है. इस कार में तीन किशोर उम्र के लड़के सवार थे. इतने बड़े हादसे में सौभाग्य से वे मामूली रूप से चोटिल हुए हैं. उनमें से किसी के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं रहने की जानकारी मिल रही है. इस हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुटी रही. हिंजवड़ी पुलिस ने तीनों लड़कों को प्राथमिक इलाज के बाद हिरासत में लिया है. फिलहाल छानबीन शुरू है.