पुणे (तेज समाचार डेस्क). न्यू ईयर सेलिब्रेशन से पहले पुणे में ड्रग्स की एक बड़ी खेप पकड़ी गई है. सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए पुणे की लोहमार्ग पुलिस ने हिमाचल प्रदेश के दो लोगों को गिरफ्तार कर इनके पास से एक करोड़ 30 लाख की चरस पकड़ी है.जांच में सामने आया है कि यह पुणे, मुंबई, गोवा और बेंगलुरु में होने वाली न्यू ईयर की पार्टीज में खपाने वाले थे.
हिमाचल निवासी है दोनों आरोपी
गिरफ्तार किये गए आरोपियों के नाम ललित कुमार दयानंद शर्मा (49) कैलाश सिंह रूप सिंह (40, दोनों निवासी हिमाचल प्रदेश) हैं. उनके खिलाफ लोहमार्ग पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है.उनके पास से जब्त की गई बैग में 34 किलो 400 ग्राम चरस मिला है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ तीन लाख 64 हजार रुपए कीमत बताई जा रही है.
– हिमाचल से मिली थी टिप
लोहमार्ग पुलिस अधीक्षक सदानंद वायसे पाटिल ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में तैनात उनके बैचमेट अधिकारी ने उन्हें बताया था कि पुणे में स्मगलिंग के मार्ग से ड्रग्ज लाये जाने वाली है. इस सूचना के बाद स्थानीय क्राइम ब्रांच ने खेप को पकड़ने के लिए 4 टीमों का गठन किया गया. ये टीमें लगातार सात दिन तक दिल्ली से आनेवाली हर ट्रेन पर नजर रखे हुए थी.19 दिसंबर को मुखबिर से पुणे रेलवे स्टेशन परिसर के वाडिया ब्रिज के नीचे दो लोगों के ड्रग्ज के साथ आने की खबर मिली.
-लगातार सात दिन तक दिल्ली से आनेवाली हर ट्रेन पर नजरें गड़ाई रखी
इसके अनुसार तीन टीमों ने वहां अलग- अलग जाल बिछाया और रात पौने 11 बजे के करीब वहां पहुंचे दो लोगों को हिरासत में लिया.उनके पास से मिली बैग में भारी मात्रा में चरस पायी गई.जांच के दौरान आरोपियों ने बताया कि 22 किलो चरस मुंबई, 5 किलो गोवा, 5 किलो बेंगलुरु और 2 किलो पुणे में बेचने वाले थे.31 दिसंबर और नए साल के दौरान होने वाले रेव पार्टियों में इन्हें खपाने की तैयारी थी.आरोपियों ने कबूला की वह इससे पहले भी मुंबई और पुणे में ड्रग्स की सप्लाई कर चुके हैं.
होटलों व अड्डों के नाम खंगालने में जुटी पुलिस-
फिलहाल पुलिस यह जानने में जुटी है कि आरोपी पुणे के जिन होटलों और अड्डों में न्यू ईयर सेलेब्रेशन के लिए ये ड्रग्ज सप्लाई करनेवाले थे वे होटल कौन से हैं और वैसी पार्टियां कहां आयोजित की जानेवाली हैं.आरोपियों ने इतनी सारी ड्रग्ज कहाँ और किससे हासिल की, उनके साथ और कौन-कौन इस रैकेट में शामिल हैं? पुणे में उनके साथी कौन हैं? यह भी पता लगाया जा रहा है.बहरहाल जांच में यह भी पता चला है कि राज्य में अभी ट्रेन से कुछ और ड्रग्स पुणे आने वाली है.पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुणे आने वाली लगभग सभी ट्रेनों की गहनता से जांच हो रही है और हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में ऐसी कई मामलों का खुलासा होगा.