केंद्र तथा राज्य सरकार किसानों की हरसंभव सहायता करने तत्पर जल्दी मिलेग मुआवजा
धूलिया (वाहिद काकर ): शिरपूर तहसील के जुने भामपूर नवे भामपूर जळोद विखरण मुखेड अर्थे बलकुवे इलाके में अतिवृष्टि कारण फसलें तबाह बर्बाद हो गई जिसका निरीक्षण करने नंदुरबार लोकसभा क्षेत्र की सासंद हिना गावीत पहुँची उन्होंने किसानों को सांत्वना की और सरकार से हर संभव मदद और सहायता प्रदान करने का आश्वासन उपस्थित किसानों को दिया है बे मौसम बरसात और अतिवृष्टि के कारण
शिरपूर – तहसील स्थित जुने भामपूर नवे भामपूर जळोद विखरण मुखेड अर्थे बलकुवे आदि परिसर में अधिक बारिश के चलते मका ज्वारी कापूस बाजरी सोयाबीन फसलें बर्बाद हो गई .मंगलवार की शाम नंदुरबार लोकसभा संसद सदस्य डॉ. हिना गावित ने क्षतिग्रस्त खेतों का मुआयना किया इस अवसर पर शिरपूर विधानसभा सदस्य विधायक काशीराम पावरा, जिलाध्यक्ष बबनराव चौधरी, तालुका अध्यक्ष राहुल रंधे, तहसीलदार, तालुका कृषी अधिकारी, गट विकास अधिकारी की प्रमुख उपस्थिति में नुकसान ग्रस्त फसलों का सर्वेक्षण किया
नंदुरबार लोकसभा सदस्य सांसद हिना गावित ने उपस्थित नागरिक तथा अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहां की सरकार सक्षम रूप से किसानों के पीछे खड़ी है किसानों की हर संभव आर्थिक सहायता केंद्र तथा राज्य सरकार करने तत्पर पर है कुछ ही दिनों में सरकार फसलों का मुआवजा राशि देंगी आप लोग धीरज रखें इस तरह की सांत्वना सांसद हिना गावित ने किसानों का धीरज दिया.
इस मौके पर ज़िला सरचिटणीस अरुण धोबी, जिल्हा उपाध्यक्ष किशोर माळी, माजी पं स उपसभापती दीपक गुजर, आदिवासी आघाडी रमेश वसावे, किसान मोर्चा भास्कर बोरसे, बालकीसन पावरा, सरपंच प्रवीण पाटील, कैलास पाटील, आनंदसिंग भंडारी, जगदीश पावरा, नवेष मराठे, जगदीश पाटील, विजय पाटील, जगदीश पाटील, यशवंत धिवरे, दीपक पवार, सुभाष भोई, भटू माळी, तुषार सत्यविजय, मुकेश पाटील, दिनेश पाटील, जगदीश पाटील, छोटू गुजर, भया पावरा, गंगाराम पावरा, डॉ शशिकांत पाटील, प्रदीप पाटील, प्रवीण शिरसाठ, रुपेश बोरसे, जयेश बोरसे, नरेश पवार, राजकुमार पावरा, नितीन धनगर, गंभीर लोहार, रविंद्र पाटील, शेखर माळी, गजु पाटील आदि उपस्थित थे.