पंचायत समिति मे राजनीतिक प्रभाव से भ्रष्टाचार : NCP का आमरण अनशन
जामनेर ( नरेंद्र इंगले): जामनेर पंचायत समिति पर बीते दो दशको से भाजपा की सत्ता है इसी कार्यकाल मे भ्रष्टाचार ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है जिसके खिलाफ तहसिल राष्ट्रवादी कांग्रेस ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है . ब्लाक अध्यक्ष राजू पाटील , ब्लाक प्रभारी किशोर पाटील की उपस्थिति मे अनशन आरंभ किया गया है . तहसिल क्षेत्र मे ग्रामसभा की ताक पर रख कर गैरकानूनी तरीके से मंजूर सिंचाई बावड़ियों की जांच की जाए . विस्तार अधिकारी अशोक पालवे के प्रशासक रहते फत्तेपुर गोदरी , जलांन्द्री ग्रा पं मे 15 वे वित्त आयोग के निधी मे किए गए भ्रष्टाचार की जांच की जाए . पंचायत समिति मे कई बरसो से बिना तबादले कुर्सियां तोड़ रहे अधिकारी तथा कर्मचारियों के तत्काल तबादले करवाए जाए इन मांगो को लेकर NCP ने अनशन शुरू किया है . मंच पर विलास राजपूत , डॉ प्रशांत पाटील , प्रल्हाद बोरसे , दीपक रीछवाल , डॉ बाजीराव पाटील , जितेश पाटील , नटवर चव्हाण समेत पदाधिकारीयो ने अनशन मे शिरकत की . विदित हो कि पंचायत समिति के कामकाज को लेकर विपक्ष ने कई बार आंदोलन किए लेकिन सरकारो ने कोई सूद नही ली . सत्ता होने के कारण संस्था के कामकाज पर भाजपा का प्रभाव अवश्य है लेकिन इससे अधिक एक रिटायर्ड अधिकारी के इशारो पर अब तक संस्था का संचालन किया जाता आ रहा है .
कांग्रेस अध्यक्ष पटोले का पिकनिक टूर – जलगांव दौरे पर पधारकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने पार्टी मे जान फूँकने की पुरानी अध्यक्षीय परंपरा का निर्वहन किया . महंगाई , तीन कृषी कानून , कोरोना प्रबंधन जैसे मुद्दो पर पटोले ने पार्टी लाइन और सूबे मे सत्ता सहयोगी दल के प्रमुख के रूप मे पत्रकारो के सवालो के जबाब मे मोदी सरकार को दुराचारी , अत्याचारी जैसे शब्दो से लताड़ा और अखबारो की सुर्खियों मे अहम योगदान दिया . महाराष्ट्र की ठाकरे सरकार मे बिजली के प्रति यूनिट 22 फीसदी तक बढ़ाये दरो को लेकर किसी ने पटोले से कोई सवाल नही पूछा . बीते साल तालाबंदी के दौरान लंबित मनमानी बिलो पर बिजली बोर्ड ने 15 फीसदी ब्याज और एवरेज बिल आंककर जनता से हजारो करोड़ रुपए वसूले है . आज भी वसूले जा रहे है सत्ता के बंदरबाट मे ऊर्जा मंत्रालय कांग्रेस के पास है . महंगाई को लेकर कांग्रेस की कथनी और करनी मे अंतर साफ देखा जा रहा है . राज्य सरकार ने बिजली बोर्ड के जरिये गरीब जनता की जेब से हजारो करोड़ रुपया लूट लिया है . यही कारण है कि कांग्रेस के आंदोलनो से आम आदमी गायब है .