धुलिया: पावरलूम मजदूरों के लिए कल्याणकारी मंडल की स्थापना करें
धुलिया (जुनेद शेख ): महाराष्ट्र बुनकर पावर लूम कामगार कूती समिति ने गुरुवार कोमुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को संबोधित करते हुए ज्ञापित किया है कि जिस प्रकार से असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को सरकार ने आयोग बना कर लॉक डाउन कोरोना अवधि के दौरान विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिया है उसी तरह से पावरलूम मजदूरों को भी असंगठित क्षेत्र में शामिल कर उन्हें भी कल्याणकारी मंडल की विभिन्न योजनाओं का लाभ और अनुदान उनके बैंक खाते में जमा किया जाए इस तरह की मांग का ज्ञापन जिला अधिकारी संजय यादव को सौपा है।
संस्थान के मार्गदर्शक के मार्गदर्शक अधिवक्ता जुबेर शेख ने ज़िला प्रशासन और मुख्यमंत्री ठाकरे को संबोधित करते हुए ज्ञापन में बताया है कि महाराष्ट्र सरकार राज्य में असंगठित श्रमिकों के कल्याण और सामाजिक सुरक्षा के लिए भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं को लागू कर रही है। महाराष्ट्र में असंगठित कामगारों के बीच निर्माण कामगारों के लिए महाराष्ट्र भवन और अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड, घरेलू कामगारों के लिए महाराष्ट्र घरेलू कामगार कल्याण बोर्ड की स्थापना की गई है। इन कल्याण मण्डलों की विभिन्न योजनाओं से श्रमिक लाभान्वित हो रहे हैं। कोविड-19 की पृष्ठभूमि में 2020 और 2021 के लॉकडाउन में इन बोर्डों से नकद अनुदान श्रमिकों के बैंक खाते में स्थानांतरित किया गया और श्रमिकों और उनके परिवारों को भुखमरी से बचाया गया।
महाराष्ट्र सरकार ने 2021 के लॉकडाउन में लगभग सभी असंगठित श्रमिकों को नकद अनुदान का भुगतान किया, लेकिन इन सभी असंगठित श्रमिकों में, सबसे बेसहारा और गरीबी रेखा से नीचे के श्रमिक वर्ग जो बुनकर, बिजली करघा और अन्य करघा व्यवसायों में शामिल हैं, जिन्हें महाराष्ट्र सरकार द्वारा भुला दिया गया है। महाराष्ट्र में,यह राजस्व का हिस्सा है। भारत में सबसे अधिक पावरलूम 8 लाख से अधिक महाराष्ट्र में हैं। इस व्यवसाय में शामिल असंगठित श्रमिक शिक्षा अभाव और बेरोजगारी के कारण भुखमरी का जीवन जी रहे हैं।
महाराष्ट्र जैसे उन्नत राज्य महाराष्ट्र में बुनकरों, पावरलूम और अन्य करघा श्रमिकों के लिए कोई योजना नहीं है, जबकि तमिलनाडु में पावरलूम और बुनकर सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं।
पावरलूम और अन्य करघा श्रमिकों पर आज के बाजार में मंदी के गंभीर प्रभाव को देखते हुए, अगर स्थिति बेरोकटोक जारी रही तो भावनाओं के फटने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।
बुनकरों, पावरलूम और अन्य करघा श्रमिकों के मुद्दों पर एक शोधकर्ता के रूप में और महाराष्ट्र बुनकर, पावरलूम और अन्य लूम वर्कर्स एक्शन कमेटी के मार्गदर्शक के रूप में, समिति सरकार से आग्रह करती है कि पावर लूम असंगठित श्रमिकों के लिए तुरंत महाराष्ट्र में पावरलूम वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड की स्थापना करें। इस तरह की मांग महाराष्ट्र कामगार कुर्ती समिति मार्गदर्शक अधिवक्ता जुबेर शेख ,गफ्फार अंसारी, इस्लाम अंसारी, हाजी इरफान अंसारी मोहम्मद अमीन अंसारी आदि पदाधिकारियों ने की है।