देश ही नही अब विश्व के लोग ‘पप्पू’ बोलेंगे- कैलाश
इंदौर। बीजेपी के राष्ट्रीय महसचिव कैलाश विजयवर्गीय ने शनिवार को इंदौर में राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि राहुल को अब देश में ही नही बल्कि विश्व के लोग भी पप्पू कहेंगे। वे स्थानीय वृद्धाश्रम में रक्षाबंधन के अवसर पर पहुँचे थे। चर्चा में उन्होंने जम्मू कश्मीर की हालत के नेहरु की नीतियाँ को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि सिख दंगों में कांग्रेस का बचाव करना अपने पाप छुपाने जैसा है। राहुल गांधी विदेशों में देश को बदनाम कर रहे है।
आपको बता दे, राहुल ने लंदन में आयोजित इंडियन जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के एक कार्यक्रम में सिख दंगों को एक ‘बहुत दर्दनाक त्रासदी’ बताया था और कहा था कि किसी भी शख़्स के साथ हिंसा करने वाले दोषी को सज़ा दिलाने पर 100 फ़ीसदी सहमत हैं। हालांकि उन्होंने साथ ही यह भी जोड़ा कि वो इस बात से असहमत हैं कि इन दंगों में कांग्रेस की कोई भूमिका थी।राहुल गांधी ने कार्यक्रम में अपने पिता राजीव गांधी की हत्या का ज़िक्र करते हुए कहा, “मैं ख़ुद हिंसा का पीड़ित हूं. मैंने उन लोगों की हत्या होते देखा है जो मेरे बहुत प्रिय थे। मैंने अपने पिता की हत्या करने वाले प्रभाकरन को देखा है।”