पिंपरी (तेज समाचार डेस्क). परिवार की आर्थिक और अन्य दिक्कतों का समाधान करने का लालच देकर छह लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति से 5 लाख 13 हजार रुपए ठग लिए. भोसे गांव की श्मशान भूमि में काला जादू के नाम पर अघोरी पूजा की, लेकिन जब ग्रामीणों ने पूजा के संबंध में पूछा तो पूजा करने वाले फरार हो गए. जिस व्यक्ति से लाखों रुपए लिए गये थे, उसके साथ ठगी की गई.
यह घटना अक्टूबर 2020 से 29 जनवरी 2021 की अवधि में खेड़ तहसील के भोसे गांव श्मशान भूमि में घटी. इस मामले में आनंद सुरेंदर जैन (35, समरसिंह, हैदराबाद) ने चाकण पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के आधार पर साधुबाबा चंद्रकांत नायर, बालासाहेब मारुति मोहिते (भोसे), नरेंद्र हनुमंत गायकवाड़ (52, पिंपरी), गणेश मारुति चव्हाण (38, भोसरी) और उनके दो साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इस मामले में पुलिस ने नरेंद्र और गणेश को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के अनुसार आरोपियों ने शिकायतकर्ता जैन की आर्थिक व अन्य दिक्कतों को दूर करने के लिए तांत्रिक से अनिष्ट पूजा के जरिये जादू-टोना कराने का लालच दिया था. इसके लिए आरोपी जैन को बार-बार फोन करते और मुलाकात करने के लिए कहते थे. जैन को आरोपियों ने तांत्रिक का वीडियो दिखाया. आरोपियों ने जैन को मंत्र किया गया कुंकुम देकर उनके घर जाकर होम हवन किया था.
इस तरह से जैन के मन में विश्वास पैदा करके बार-बार पैसों की मांग करके आरोपियों ने जैन से 5 लाख 13 हजार रुपए ले लिए. इसके बाद 29 जनवरी की रात डेढ़ बजे भोसे स्थित श्मशान भूमि में आरोपियों ने एक अघोरी पूजा की. इस पूजा को देखकर स्थानीय लोगों को संदेह हुआ. नागरिकों ने आरोपियों से पूजा को लेकर पूछताछ की तो सभी आरोपी श्मशान भूमि से भाग गए.
आरोपियों ने जैन को बताया था कि हमारे बदन में शक्ति है और गुवाहाटी के कामाख्या देवी स्थित कपाल अघोरी मठ में 25 वर्षों तक हमने शिक्षा ग्रहण की है. इस तरह से विश्वास दिलाकर जैन के साथ 5 लाख 13 हजार रुपए की ठगी की. इस मामले में महाराष्ट्र नरबलि और अन्य अमानुष अनिष्ट व अघोरी प्रथा और जादू-टोना प्रतिबंधक अधिनियम 2013 की धारा 3 (1), (2), (3) के अनुसार केस दर्ज किया गया है. चाकण पुलिस मामले की जांच कर रही है.