पिंपरी (तेज समाचार डेस्क). प्रतिबंधित गुटखा के साथ अफीम की तस्करी करनेवालों को पिंपरी चिंचवड़ पुलिस के सामाजिक सुरक्षा विभाग की टीम ने धरदबोचा है. म्हालुंगे पुलिस चौकी की सीमा में शनिवार की शाम पुलिस ने एक ट्रक को पकड़कर उसमें दो लाख 23 हजार 200 रुपये के अफीम और ट्रक समेत कुल 22 लाख 87 हजार 760 रुपये का माल जब्त किया है. इस कार्रवाई में जगदीशप्रसाद पुनमाराम बिष्णोई (32, निवासी जोधपुर, राजस्थान), तानाजी बालाजी सातपुते (23) और अभिनेश चाईन्सिंघ पौल (47, दोनों निवासी चिंबली फाटा, खेड, पुणे) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
सामाजिक सुरक्षा विभाग के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विठ्ठल कुबडे ने इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि, पुलिस टीम को चाकण से गुजरनेवाले एक ट्रक में अफीम रहने की खबर मिलिंदनगर. इसके अनुसार सहायक पुलिस निरीक्षक नीलेश वाघमारे, उपनिरीक्षक धैर्यशिल सोलंके, सहायक फौजदार विजय कांबले, कर्मचारी संतोष असवले, अनंत यादव, संदीप गवारी, सुनील शिरसाठ, नितीन लोंढे, महेश बारकुले, दीपक साबले, भगवंता मुठे, अमोल शिंदे, मारुती करचुंडे, विष्णू भारती, गणेश कारोटे, अनिल महाजन, वैष्णवी गावडे, संगीता जाधव, मारोतराव जाधव, राजेश कोकाटे, योगेश तिडके, योगिनी कचरे, सोनाली माने के समावेश वाली टीम ने बीती शाम पुणे-नासिक महामार्ग पर कुरली में जाल बिछाया.
उन्होंने बताया, पुलिस टीम जाल बिछाकर ठहरी थी तब चाकण से भोसरी की दिशा में जा रहे संदिग्ध ट्रक को रोका. उसमें ट्रक चालक बिश्नोई से पूछताछ करने के बाद जब तलाशी ली गई तब ट्रक में अफीम पायी गई. इसके बाद चिंबली फाटा स्थित होटल आराध्या व होटल पंजाबी ढाबा में छापेमारी की गई. इन कार्रवाइयों में 42 हजार 40 रुपये नकद, 5520 रुपये का गुटखा, 2 लाख 23 हजार 200 रुपये की 12 किलो 400 ग्राम अफीम, 20 लाख रुपए का ट्रक और 15 हजार रुपये के तीन मोबाइल फोन कुल 22 लाख 87 हजार 760 रुपए का माल जब्त किया गया. उसके साथ ही जगदीशप्रसाद बिष्णोई, तानाजी सातपुते और अभिनेश पौल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. फिलहाल छानबीन जारी है.