धुलिया: आजाद नगर पुलिस ने तस्करी के दो गोवंश जब्त किया
धुलिया (वाहिद काकर ): सोमवार को आजाद नगर पुलिस ने गोवंश तस्करी का पर्दाफाश किया है. दो गोवंश बैल समेत पिकअप वाहन जब्त किया है. मवेशियों को पालन पोषण करने पांझरा पोल गो शाला में भर्ती कराया है. वाहन चालक के खिलाफ अवैध रूप से तस्करी की एफआईआर दर्ज कराई गई .
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आजाद नगर पुलिस थाने की एक टीम मनोज पाटील के नेतृत्व में सुबह तड़के छह बजे वडजाई रोड स्थित इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे थे कि इसी बीच बोलोरो पिकअप क्रमांक एम एज 41- 1625 में दो बैलों की कुरता पूर्वक परिवहन कत्तल के इरादे से किया जा रहा था. पुलिस ने परिवहन के कागजात मांगे किंतु वाहन चालक दिखाने में असमर्थ हुआ.पुलिस ने गैरकानूनी तरीके से गोवंश यातायात के जुर्म में वाहन चालक दो बैल और पिकअप वाहन को जब्त किया है.
इस कार्यवाही को पुलिस कर्मी मनोज पाटील, रमेश गुरव, संतोष घुगे और पुलिस वाहन चालक खैरनार ने अंजाम दिया है.