धुलिया (वाहिद काकर): एंटी करप्शन धूलिया इकाई ने सोमवार को शिरपुर में एक हजार रुपये रिश्वतखोरी के आरोप में नहर इंस्पेक्टर तुषार दिलीप दलाल सिंचाई अनुमंडल शिरपुर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
ब्यूरो पुलिस अधीक्षक सुनिल कुराडे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि शिरपुर तहसील क्षेत्र के पिंपले गाव निवासी शिकायतकर्ता किसान से नहर का पानी उसके लाभ क्षेत्र में छोड़ने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं होने पर कार्यपालक अभियंता, सिंचाई विभाग, धुलिया से प्रमाण पत्र दिलाने की एवज में एक हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी. मध्यस्थ गवाह के समक्ष नहर इंस्पेक्टर दलाल ने एक हजार रुपये की घूस लेते हुए ब्यूरो ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही शिरपुर पुलिस थाने में की जा रही है.
इस कार्यवाही को पुलिस उप अधीक्षक सुनील कुराडे के निर्देशन में पुलिस निरीक्षक प्रकाश झोडगे, मंजितसिंग चव्हाण, हेड कांस्टेबल जयंत सालवे,शरद काटके, कैलास जोहरे, राजन कदम, पुरुषोत्तम सोनवणे, कृष्णकांत वाडीले, प्रशांत चौधरी, भूषण खलानेकर,भुषण शेटे,संदीप कदम, महेश मोरे, संतोष पावरा, सुधीर मोरे, गायत्री पाटील ने अंजाम दिया है।