क्राइम ब्रांच थाने में पुलिस कर्मियों का मनाया जन्म दिन
कानून आम आदमी के लिए क्या पुलिस पर नियमों का पालन फर्ज नही
धुलिया (जुनैद शेख): क्राइम ब्रांच पुलिस एक बार फिर से विवादों के गहरे में आई है इस बार दिनदहाड़े सरकारी कार्य के छोड़कर चार पुलिस कर्मियों के जन्मदिन प थाने में थानेदार ने ही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई. लोगों को चौक-चौराहों पर कोरोना प्रोटोकॉल और सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाने वाली पुलिस ने थाने में भीड़ जुटाकर अपनी किरकिरी करा ली है. थानेदार ने थाने में जिला प्रशासन के नियमों की धज्जियां उड़ा कर जन्मदिन सेलिब्रेट किया.कानून आम आदमी के लिए क्या पुलिस पर नियमों का पालन फर्ज नही इस तरह की तीखी प्रतिक्रिया नगर के आम आदमियों ने व्यक्ति किया है। नियमों का उल्लंघन करने वाले कर्मचारियों पर कड़ाई से कार्रवाई करने की मांग की है
सेलिब्रेशन के दौरान ना तो लोगों के चेहरे पर मास्क था और ना ही पर्याप्त दूरी. इंस्पेक्टर शिवाजी बुधवंत ने पुलिस कांस्टेबल मयुर पाटील पुलिस नाईक मनोज पाटील एएसआई संदीप थोरात कॉन्स्टेबल संजय पाटील और मनोज महाजन से केक कटवाया, हैप्पी बर्थडे का गाना भी गाया और केक खिलाकर एक दूसरे का मुंह भी मीठा कराया. मामला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में स्थित ज़िला क्राइम ब्रांच थाने में 2 मार्च का है।
क्राइम ब्रांच पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग के नाम पर कई लोगों पर लाठियां बरसाईं. लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाने वाली पुलिस खुद लॉकडाउन में कर्मियों की भीड़ इकट्ठा करके थाने में जन्मदिन मना रही है. इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें सामने आई हैं.
क्राइम ब्रांच थाना इंचार्ज शिवाजी बुधवंत ने चहेतों के साथ अपने ऑफिस के भीतर बगैर किसी रोक-टोक के भीड़ जुटाकर बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए दिखे. सेलिब्रेशन में बाकायदा थाना इंचार्ज ने चाहते पुलिस कर्मियों की भावनाओं का ख्याल रखते हुए केक काटा फिर हैप्पी बर्थडे का गाना भी हुआ.
पुलिस की हो रही किरकिरी
सभी ने तालियां बजाकर एक-दूसरे का मुंह भी केक से मीठा कराया. यह सारा कुछ क्राइम ब्रांच थाने के थाना इंचार्ज के चैंबर में हो रहा था. यहां ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया, ना ही किसी ने मास्क लगाया. यह वीडियो सामने आने पर पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही है.
गौरतलब है कि इसी तरह की घटना सोलापूर ज़िले के मालशिरस स्थित वेलापूर थाना क्षेत्र में भी 2 मार्च को घटित हुई थी। इसी प्रकार से पुलिस सहायक इंस्पेक्टर की मौजूदगी में पुलिस कर्मी का जन्मदिन मनाया गया था।जिसमे 8 पुलिसकर्मी समेत 20 अन्य पर जिला कलेक्टर सोलापुर द्वारा जारी कर्फ्यू आदेश का उल्लंघन कोरोना रोग के प्रसार को रोकने के लिए सामाजिक दूरी का पालन नही करने और चहरे पर मास्क नही लगाने के कारण वेलापूर पुलिस स्टेशन में भाग -5 अपराध संख्य क्रमांक 39/2021आईपीसी की धारा143,188,269,BP ACT 135 अनुसार मामला दर्ज किया गया था।
जिलाधिकारी संजय यादव महानगर निगम आयुक्त अजीत शेख पुलिस अधीक्षक चिन्मय पंडित क्राइम ब्रांच पुलिस इंस्पेक्टर और कर्मी सड़क पर उतर कर नागरिकों को मास्क चेहरे पर लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाती है वहीं पर पुलिस विभाग में शीर्ष कीस्थानीय क्राइम ब्रांच पुलिस थाने में कार्य को छोड़कर कर्मियों का जन्मदिन सोशल डिस्टेंसिंग और ज़िला अधिकारी के आदेश की धज्जियां उड़ा कर चेहरे पर बिना मास लगाकर जन्मदिन का पार्टी थाना प्रभारी अधिकारी के चेंबर में सेलिब्रेट करती है क्या नियम आम आदमी के लिए बने हैं पुलिस प्रशासन तथा जिलाधिकारी इन नियमों का उल्लंघन करने वाले अधिकारी तथा कर्मियों पर क्या कार्रवाई करेगा । नियमों के नाम पर क्या आम आदमियों पर पुलिस बरसाती रहेंगी या फिर नियमों का उल्लंघन करने वाले पुलिस कर्मियों पर भी कार्रवाई होगी।