पुणे (तेज समाचार डेस्क). एक ही नंबर तीन तरह की बसों पर अंकित पाया गया. ऐसा प्रशासन के कर की चोरी की जाती है. ऐसे तीन ट्रैवल्स बसों को पुलिस ने जब्त कर लिया है. आरोपी एक ही नंबर इन बसों पर अंकित कर महाराष्ट्र भर में यात्रियों को ले जाया करते थे. पुलिस ने उनसे ६५ लाख ६० हजार रुपये कीमत के तीन बस जब्त कर लिए हैं. साथ ही चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
इस मामले में पुलिस ने काशीनाथ अंबादास केकान (५५, हडपसर), सोमनाथ अशोक देशमुख (फुरसुंगी, चालक बालाजी मारुति सारगे (२७, हडपसर), चालक बाबासाहेब यादवराव बेलकर (3८, पुणे) को गिरफ्तार कर कार्रवाई के लिए हडपसर पुलिस स्टेशन के हवाले कर दिया है. इस मामले में यूनिट -५ के पुलिस हवलदार अमजद पठान ने हडपसर पुलिस ठाणे में शिकायकत की थी.
-६५ लाख ६० हजार रुपये मूल्य की तीन बसें
पुणे शहर के हडपसर परिसर में पुणे आरटीओ पासिगं की एमएच १२ केक्यू ६००६ व एमएच ४ एफके ६२९९) नंबर दो अलग लक्जरी बसों पर अंकित कर राज्य भर में यात्रियों को ढो रही थी. इसकी जानकारी अपराध शाखा यूनिट ५ के पुलिस हवलदार अमजद पठान को मिली. उन्हें यह भी सूचना मिली कि ये बसें कालेपडल के साईं मंदिर के समीप खड़ी हैं. जिसके बाद पुलिस दल यहां पहुंची व बसों को जब्त कर लिया. चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. जांच में आरोप सही साबित हुए.
यह भी पढ़े: धुलिया : पिपलनेर दो समुदायों के बीच तनाव एक घयाल मनमाड- इंदौर रेलवे मार्ग के लिए केवल 20 लाख रुपए का प्रावधान शिरपुर : SDM पर रेत माफिया के गुर्गों ने किया जानलेवा इंदौर: बाम्बे हॉस्पिटल में महिला कर्मी से रेप, वही का कर्मचारी गिरफ्तार विद्यापीठ परीक्षाओं के परिणाम में आर.सी. पटेल अभियांत्रिकी की स्वर्ण पंचमी भविष्य के युद्ध में साइबर और स्पेस की होगी महत्वपूर्ण भूमिका : आर्मी चीफ बिपिन रावत इंदौर : चाय-पकौड़े वालों पर IT की नजर, सड़क पर व्यापार करने वालों की मांगी डिटेल 13 सालों के बाद बदले गए संगठन महासचिव रामलाल, वी. सतीश लेंगे जगह
यह कार्रवाई अपर पुलिस आयुक्त अपराध अशोक मोराले, पुलिस उपायुक्त अपराध शिरिश सरदेशपांडे, सहायक पुलिस आयुक्त अपराध २ भानुप्रताप बर्गे के मार्गदर्शन में यूनिट ५ के प्रभारी अधिकारी दत्ता चव्हाण, सहायक पुलिस निरीक्षक संतोष तासगांवकर, पुलिस उपनिरीक्षक सोमनाथ शेंडगे, पुलिस कर्मचारी अमजद पठान, राजेश रणशिंग, दत्ता काटम, समीर शेख, राजाभाऊ भोरडे, महेश वाघमारे, प्रदीप सुर्वे, महेश सालवी, केरबा गलांडे, दया शेगर दस्ते ने की.