दोंडाईचा: बंद आवास से लाखों के आभूषण चोरी मामला दर्ज
दोंडाईचा (जुनेद शेख ): भरी बस्ती में अज्ञात चोरों ने बंद मकान पर निशाना साधते हुए नकदी समेत लाखों रुपये की सामग्री चुरा लिया है.सोमवार को वारदात का खुलासा होने पर पुलिस की सक्रियता पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं. चोरों ने भर इलाके ने दो लकड़ी के दरवाजे को तोड़कर वारदात को अंजाम दिया है इसके बावजूद आसपास के पड़ोसियों को चोरी की भनक तक नहीं लगी. समारोह से लौटने के बाद चोरी का खुलासा हुआ.
सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गाबाजी नगर निवासी गिरधारीलाल रमेश भामरे के आवास पर कोई नहीं होने का फायदा उठाकर चोरों ने सोने-चांदी के सामान के साथ नकदी चोरी करने का साहस किया. साथ ही क्षेत्र में रहवासियों की मौजूदगी के बावजूद चोरी की घटना से क्षेत्र के लोगों में काफी दहशत है.
यहां गाबाजी नगर निवासी गिरधारीलाल रमेश भामरे के आवास पर कोई नहीं होने का फायदा उठाकर चोरों ने सोने-चांदी के सामान के साथ एक लाख रुपये तक की नकदी चोरी करने का साहस किया. साथ ही क्षेत्र में रहवासियों की मौजूदगी के बावजूद चोरी की घटना से क्षेत्र के लोगों में काफी दहशत है.
गिरधारी लाल भामरे ने दोंडाईचा थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि वह उक्त स्थान पर पत्नी परिवार के साथ रहते है. कपास खरीदी कर बड़े व्यापारी को बिक्री करते हैं.26 जुलाई को विवाह समारोह में शामिल होने के लिए घर को ताला लगाकर नांद गांव जिला नाशिक गए हुए थे.इसी बीच अज्ञात चोरों ने आवास की सेंध काट कर अलमारी से चार तोला सोने का मंगलसूत्र, दो तोले सोने का नेकलेस, आठ ग्राम सोने के आयरिंग, डेढ़ किलो चांदी के आभूषण, एक तोला सोने की चेन के साथ बीस हजार रुपये की नकदी रकम अज्ञात बदमाशों ने चुरा ले हैं.
दोंडाईचा पुलिस ने गिरधारी लाल भामरे की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है गोबाजी नगर जैसे भर बस्ती इलाके में चोरी की वारदात से सनसनी फैल गई है पुलिस की सक्रियता पर नागरिकों ने नाराजगी का इजहार किया है इलाके में रात का गश्त बढ़ाने की मांग की गई है