NCP के अनशन की समाप्ती : मांगो को लेकर प्रशासन सकारात्मक – गरुड़
जामनेर (नरेंद्र इंगले): पंचायत समिति मे चल रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ गत 5 दिनो से आमरण अनशन कर रहे राष्ट्रवादी कांग्रेस ब्लाक प्रमुख राजेंद्र पाटील के अनशन को आज प्रशासन की ओर से समाप्त किया गया . जिला परिषद के CEO ने खुद पाटील से मिलकर अनशन छुड़वाया है . मंच पर NCP जिला प्रमुख रविंद्र पाटील , जिला महिला प्रमुख श्रीमती वंदना चौधरी , अशोक चौधरी , उमेश नेमाड़े , योगेश देसले , किशोर पाटील , जितेश पाटील , विलास राजपूत , संदीप हिवाले ,आदी मान्यवर मौजूद रहे . NCP नेता संजय गरुड़ ने कहा कि पार्टी की मांगो को लेकर प्रशासन सकारात्मक है . शेंगोला ग्रामसेवक को निलंबित कर दिया गया है . 15 वे वित्त आयोग के कामकाज को लेकर प्रशासन की मर्जी जितकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले और दिव्यांग के फर्जी प्रमाणपत्र पर जामनेर इकाई मे तबादला करवाकर बरसो से अपने गृहनगर मे नोकरी करने वाले विस्तार अधिकारी अशोक पालवे की समग्र जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन प्रशासन ने हमे दिया है . गरुड़ ने कहा कि स्थानीय संस्थाओ पर विराजमान सत्ता पक्ष के कार्यकाल मे जो भ्रष्टाचार के मामले उजागर हो रहे है उनके खिलाफ गोलबंद होकर पार्टी की ओर से इस प्रकार से लोकतांत्रिक आंदोलन लगातार जारी रहेगे . विदित हो कि जामनेर पंचायत समिति के भीतर पार्टी विशेष के आशीर्वाद से बिना तबादलो के बरसो से कामकाज कर रहे कर्मीयो के रवैय्ये से सरकारी योजनाओ मे व्यापक भ्रष्टाचार पनप रहा है . आलम यह है कि तहसिल के 74 ग्राम पंचायतो की पेयजलापूर्ति योजनाए कागज पर ही पूरी की गई है पूरा पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है . 14 वे तथा 15 वे वित्त आयोग से किए गए विकास कार्यो का हाल कुछ ऐसा ही है