प्रा. डॉ. तुषार जावरे को कॉम्पुटर सोसायटी ऑफ इंडिया का बेस्ट फैकल्टी ऑफ द ईयर (रिसर्च) पुरस्कार
मुंबई (तेज समाचार डेस्क): सीएसआई टेकनेक्स इंडिया की ओर से प्रतिवर्ष की तहर इस वर्ष भी एन्यूअल इंडस्ट्री एंड एकेडेमिया कॉन्फरेन्स एंड अवॉर्ड-2019 का आयोजन किया गया. मुंबई के उपनगर माटुंगा में स्थित वेलिंगकर इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट डेवलपमेंट एंड रिसर्च सेंटर में आयोजित इस कार्यक्रम में शिरपुर के आर.सी. पटेल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी के फैकल्टी प्रा डॉ तुषार जावरे को बेस्ट फैकल्टी ऑफ द ईयर (रिसर्च) पुरस्कार से सम्मानित किया गया. प्रा डॉ तुषार जावरे को यह सम्मान मिलने पर शिरपुर एज्युकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष व विधायक अमरिशभाई पटेल व कार्यकारी अध्यक्ष भूपेशभाई पटेल, संचालक तपनभाई पटेल, सोसाइटी के उपाध्यक्ष राजगोपालजी भंडारी, प्रिंसिपल डॉ. जे.बी. पाटिल,उपप्राचार्य डॉ. प्रमोद देवरे, प्रो. सुहास शुक्ला और जनसंपर्क अधिकारी प्रशांत महाजन ने उनका अभिवादन किया है और उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है. इसके अलावा कॉलेज के सभी शिक्षकों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी प्रा डॉ तुषार जावरे को इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी है |
प्रा डॉ तुषार जावरे ने शेगाव के श्री संत गजानन महाराज कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से एम.ई. एवं पीएच डी किया है. वर्तमान में वे उत्तर महाराष्ट्र विद्यापीठ, जलगांव और डॉ बाबासाहेब आंबेडकर तंत्रशिक्षण विद्यापीठ, लोणेरे मे पीएच डी मार्गदर्शक है. तथा दो विद्यार्थी उनके मार्गदर्शन मे पीएच डी का अध्ययन कर रहे है. प्रा डॉ तुषार जावरे उत्तर महाराष्ट्र विद्यापीठ, जलगांव के इलेक्ट्रॉनिक्स इंजिनीरिंग के अभ्यास मंडल के सदस्य है . प्रा डॉ तुषार जावरे को आशियाई सोसायटी कि और से यंग रिसर्चर, इन्स्टिट्यूशन्स ऑफ इंजिनिर्स इंडिया कि और से प्रॉमिसिंग इंजिनीर 2019 तथा इंटरनॅशनल इन्स्टिट्यूट ऑफ ऑर्गनाईझ रिसर्च कि और ब्राइट रिसर्चर अवॉर्ड से सन्मानित किया गया है. प्रा डॉ तुषार जावरे ने अभी तक इंटरनेशल कॉन्फरेन्स में 20, नेशनल कॉन्फरेन्स में 8, जर्नल्स में 18 शोध निबंध तथा 11 पुस्तके प्रकाशित किए है.