जामनेर निगम की लापरवाही से गड्ढ़े का मलबा दे रहा हादसे को निमंत्रण
जामनेर (नरेंद्र इंगले): वाघुर डैम से जामनेर शहर को पेयजलापूर्ति करने के लिए बिछाई गई भूमिगत पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई है जिसे तत्काल सुचारू किया गया है . पर मरम्मत के बाद मुख्य सड़क पर बने गड्ढो को केवल मिट्टी से भर दिया गया जिसके कारण हादसो को खुलेआम निमंत्रण दिया जा रहा है . वाघुर डैम से शहर करीब 15 किमी तक सड़क के दोनो तरफ से बिछाई गई मुख्य और सबलाइन के उपर करीब 8 करोड़ रुपया खर्च कर गिरीश महाजन के मंत्रिपद के कार्यकाल मे बनायी गई 5 किमी की अभूतपूर्व फोरलेन सड़क की सुंदरता मे पाइपलाइन के मरम्मत कार्य से दाग सा लग गया है . भुसावल तिराहे और न्यू इंग्लिश स्कूल के सामने मिट्टी से पोते गए इन गड्ढो के कारण यातायात प्रभावित हो रहा है साथ ही रात के अंधेरे मे आए दिन मोटरसाइकिल के हादसे हो रहे है . अगर उसी समय PWD के नियमो के मुताबिक पाइपलाइन की बिछाई की जाती तो आज भारी भरकम यातायात के कारण पाइपलाइन लिकेज नही होती अगर अन्य कारणो से लिकेज हो भी जाता तो मरम्मत के बाद कि निगम की लापरवाही सुर्खिया नही बनती . नागरिको से यह मांग की जा रही है कि लिकेज मरम्मत के बाद पोते गए गड्ढो को तकनीकी तरीके से सड़क के समतल किया जाए .
सब रजिस्ट्रार कार्यालय मे प्रभारी राज – तहसिल सब रजिस्ट्रार कार्यालय जहाँ सरकारी दस्तावेजो का पंजीकरण किया जाता है वहां बीते एक साल से प्रभारी राज के कारण कामकाज बार बार प्रभावित हो रहा है . अन्य तहसीलो से रजिस्ट्रार अधिकरियो के प्रतिनियुक्ति से जैसे तैसे पंजीकरण का काम चलाया जा रहा है . उसमे सर्वर का फेल या डाउन होना यह आम बात हो चुकी है . इस कार्यालय मे सब रजिस्ट्रार की पोस्ट के लिए स्थायी अधिकारी की नियुक्ति की मांग की जा रही है .
गंगापुरी के निकट डकैती का प्रयास –
भुसावल तहसिल क्षेत्र के मांडवा और जामनेर तहसिल के गंगापुरी के बीच के जंगल मे भुसावल सड़क पर रात के अंधेरे मे अंजान लुटेरो द्वारा सड़क लूट की घटना को दोहराए जाने की पुष्टि हुई है . मार्च 2021 मे इसी प्रकार के लूटपाट को अंजाम दिया गया था . ट्रको पर हमला कर शीशे तोड़े गए थे तब पुलिस की सतर्कता से किसी अनहोनी की खबर नही आई थी . इस बार लुटेरो की कथित टोली ने फिर से किसी बड़ी योजना को अंजाम देने का प्रयास किया है पर वह अब भी नाकाम रहे . वैसे यह इलाका भुसावल ग्रामीण पुलिस की जद मे आता है गंगापुरी से लेकर महादेव तांडा तिराहे तक 3 किमी का घना जंगल है . भुसावल ग्रामीण की पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी घटनास्थल से 10 किमी पीछे कुर्हा गांव तक हि गश्त लगती है . लूटपाट की किसी वारदात की सूचना मिलने पर जामनेर से पुलिस पार्टी को हरकत मे आना पड़ता है . आम तौर पर गर्मियो के दिनो मे इस प्रकार की लूटपाट वाली घटनाए होती है . अज्ञात लुटेरो की दहशत के कारण इस लाइन पर चलने वाले जानकर ड्राइवर स्व सुरक्षा के लिए गारखेड़ा और कुर्हा से गोलबंद होकर अपने गंतव्य की ओर बढ़ते है . मगर सड़क से सटे जंगलो मे पनपते आतंक से बेखबर हर किसी को यह मुमकिन नही हो सकता और अज्ञातो द्वारा किसी दिन बड़ी लूटपाट को अंजाम दिया जा सकता है जिसके चलते भुसावल ग्रामीण पुलिस की ओर से सड़क सुरक्षा के मद्देनजर सजग गश्त की मांग की जा रही है .