मुंबई (तेज समाचार डेस्क): कोरोना संकट की वजह से जारी पाबंदियों के बीच अगर आपको मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र से कहीं बाहर जाना है तो इसके लिए ई-पास की जरूरत होगी। जिन लोगों को किसी दूसरे राज्य या जिले में तुरंत जाना है वे ई-पास के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) ने शुक्रवार को अत्यधिक आपातकालीन स्थितियों में अंतर-राज्य (inter state) और अंतर-जिला यात्रा (Inter District Travels) के लिए ई-पास सिस्टम को फिर से लागू किया।
महाराष्ट्र पुलिस ने बताया कि ई-पास केवल एक आपातकालीन स्थिति (Emergency Travel) में अपनी यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए नागरिकों के व्यक्तिगत उपयोग के लिए है। बता दें कि महाराष्ट्र में मिनी लॉकडाउन होने के बावजूद लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। बढ़ते कोरोना संकट के बीच महाराष्ट्र में एक बार फिर से सख्त नियम लागू किए गए हैं।
इस बीच आपातकालीन परिस्थितियों में यात्रा के लिए ई-पास (Emergency E-Pass) जरूरी है। राज्य पुलिस ने सलाह दी है कि इस सुविधा का उपयोग केवल पूर्ण आपातकाल की स्थिति में किया जाना चाहिए। महाराष्ट्र पुलिस का कहना है कि ई-पास के लिए covid19.mhpolice.in पर जाकर आवेदन किया जा सकता है।