पूर्व मंत्री महाजन का पता बताने वाले को 10 लाख का इनाम : जामनेर मे NCP की बैनरबाजी
जामनेर (नरेंद्र इंगले): पूर्ववर्ती देवेंद्र फडणवीस सरकार के संकटमोचक बनकर उभरे पूर्व मंत्री गिरीश महाजन अपने हि निर्वाचन क्षेत्र जामनेर से लापता होने का आरोप लगाते हुए विपक्षी दल NCP ने महाजन की तलाश को लेकर निगम तिराहे पर प्रतिनिधिक आंदोलन किया . ब्लाक अध्यक्ष किशोर पाटील , शहर प्रमुख जितेश पाटील , संदीप हिवाले ने अपने हाथो मे प्रिंटेड बैनर पकड़कर विधायक महाजन को कोरोना संकट के बीच जनता के प्रति उनके दायित्व को लेकर तहसिल क्षेत्र मे तत्काल लौटने की सार्वजनिक अपील की . पत्रकारो से मुखातिब होते हुए किशोर पाटील ने कहा कि पूरे राज्य मे कोरोना के कारण जो हाहाकार मचा है उसके मद्देनजर प्रत्येक जनप्रतिनिधि की यह नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि वह अपने निर्वाचन क्षेत्र मे जनता की सेवा मे रहे . राज्य सरकार के सभी मंत्री , विधायक कोरोना के खिलाफ जारी जंग मे युद्धस्तर पर योगदान दे रहे है उनमे पहली बार विधायक बने निलेश लंके , रोहित पवार जैसे जनप्रतिनिधियो ने आम लोगो की जिंदगियां बचाने के लिए जंबो कोविड सेंटर का निर्माण कर सभी जनप्रतिनिधियो के सामने नजीर पेश की है . पाटील ने कहा कि महाजन बीते छह टर्म से जामनेर क्षेत्र से विधायक है स्वास्थ सेवा मे उनका महिमामंडन सर्वपरिचित है बावजूद इन सब के आज जब लोगो को उनकी जरूरत है वह क्षेत्र से लापता है . महाजन का पता बताने वाले को हम 10 लाख रुपये इनाम देंगे .
चाकणकर की टिप्पणी के बाद ट्रोल हुए महाजन –
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए गृहमंत्री अमित शाह की रैली का प्रबंधन और भाजपा का प्रचार करने बंगाल मे डटे गिरीश महाजन की वायरल हुई फोटोस के हवाले से NCP महिला राज्य अध्यक्ष रुपाली चाकणकर ने भाजपा की आलोचना करते कहा था कि महाराष्ट्र का सौभाग्य है कि यहां महाविकास आघाडी की सरकार है अगर भाजपा की सरकार होती तो पूरा मंत्रिमंडल बंगाल चुनाव के प्रचार मे व्यस्त होता . चाकणकर की इस टिप्पणी के बाद गिरीश महाजन और उनकी पार्टी को सोशल मीडिया मे जमकर ट्रोल किया गया जिसके बाद आज NCP ने उपहासात्मक आंदोलन कर महाजन को अपने हि निर्वाचन क्षेत्र मे घेर लिया है .