पुणे (तेज समाचार डेस्क). सावित्रीबाई फुले पुणे विद्यापीठ के हॉस्टल में प्रवेश प्रक्रिया इसबार ऑनलाईन प्रणाली से होगा. विद्यापीठ के विभिन्न विभागों में प्रवेश लेनेवाले विद्यार्थियों को सॉप्टवेयराइज्ड प्रणाली से मेरिट के अनुसार हॉस्टल में प्रवेश दिया जाएगा. यह जानकारी सूत्रों से मिली.
यह भी पढ़े: धुलिया :
पिपलनेर दो समुदायों के बीच तनाव एक घयाल
मनमाड- इंदौर रेलवे मार्ग के लिए केवल 20 लाख रुपए का प्रावधान
भविष्य के युद्ध में साइबर और स्पेस की होगी महत्वपूर्ण भूमिका : आर्मी चीफ बिपिन रावत इंदौर : चाय-पकौड़े वालों पर IT की नजर, सड़क पर व्यापार करने वालों की मांगी डिटेल 13 सालों के बाद बदले गए संगठन महासचिव रामलाल, वी. सतीश लेंगे जगह
-सॉप्टवेयराइज्ड प्रणालीसे मेरिटनुसार प्रवेश
शैक्षणिक वर्ष २०१९-२० के लिए विद्यापीठ के विभिन्न विभागों में स्नातकोत्तर प्रवेश प्रक्रिया अमल में लाई जाती है. विद्यापीठ में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश लेनेवाले विद्यार्थियों के लिए विद्यापीठ के हॉस्टल में रहने के लिए सुविधा उपलब्ध होती है. हॉस्टल में प्रवेश प्रक्रिया इस साल ऑनलाईन प्रणाली के तहत दी जाएगी. इस वर्ष से विभिन्न विभागों में प्रवेश लेनेवाले विद्यार्थियों की मेरिटनुसार सॉप्टवेयरराइज्ड प्रणाली से जगह एलॉट कर विद्यार्थियों को हॉस्टल में प्रवेश दिया जाएगा.
-हॉस्टल की क्षमता क्षमता १ हजार २२७
विद्यापीठ परिसर के हॉस्टल की प्रवेश क्षमता लगभग ढाई हजार है. बॉयज के लिए ९ व गर्ल्स के लिए ९ कुल १८ हॉस्टल हैं. गर्ल्स हॉस्टल की क्षमता १ हजार २२७ तो बायज हॉस्टल की क्षमता १ हजार २५६ है. विद्यापीठ के विभिन्न विभागों के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष के लिए प्रवेश लेनेवाले विद्यार्थियों में से लगभग 3६ फीसदी विद्यार्थियों को हर साल हॉस्टल में प्रवेश दिया जाता है.