नई दिल्ली (तेज समाचार डेस्क): महाराष्ट्र सरकार अपने सभी नागरिकों को कोरोना वायरस की वैक्सीन मुफ्त उपलब्ध कराएगी। एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि महाराष्ट्र सरकार सभी नागरिकों का टीका अपने पैसे से लगवाएगी।महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने बताया कि पिछली कैबिनेट बैठक में यह फैसला किया गया था कि 18 से 45 साल की उम्र के महाराष्ट्र के सभी नागरिकों का टीकाकरण महाराष्ट्र सरकार अपने पैसे से करवाएगी।इसके साथ ही एनसीपी नेता ने रेमडेसिविर दवा का कोटा बढ़ाए जाने को लेकर केंद्र सरकार को शुक्रिया भी व्यक्त किया। मलिक ने बताया महाराष्ट्र को केंद्र सरकार ने औसत 26,000 रेमडेसिविर का कोटा दिया था जबकि राज्य में 34,000 रेमेडेसिविर इस्तेमाल की जा रही थी। “हमारी मांग पर केंद्र ने रेमडेसिविर कोटे में कुछ हद तक बढ़ोतरी की है। इसे बढ़ाकर लगभग 39,000-40,000 प्रतिदिन किया गया है। इसके लिए हम केंद्र का आभार व्यक्त करते हैं।
”महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने बताया कि पिछली कैबिनेट बैठक में यह फैसला किया गया था कि 18 से 45 साल की उम्र के महाराष्ट्र के सभी नागरिकों का टीकाकरण महाराष्ट्र सरकार अपने पैसे से करवाएगी।