पुणे (तेज समाचार डेस्क). हर साल गोवा में होनेवाला गोवा लघु फिल्म महोत्सव इस साल कोरोना की वजह से पुणे में 12 और 13 दिसंबर को होनेवाला है. महोत्सव का यह सातवां साल है. नवी पेठ के एस.एम. जोशी सभागृह में सुबह ११ से रात ९ बजे यह महोत्सव आयोजित किया गया है. यह जानकारी संयोजक मराठी चित्रपट परिवार के अनुप जोशी द्वारा दी गई है. उन्होंने बताया कि, पिछले छह वर्षों से महोत्सव गोवा के पणजी में आयोजित किया जा रहा है. लेकिन, कोरोना के प्रभाव के कारण इस साल गोवा में सार्वजनिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगाया गया है. इसलिए यह महोत्सव पुणे में आयोजित किया जा रहा है. महोत्सव के लिए सभी के को नि:शुल्क प्रवेश है. दो दिनों तक सुबह ११ बजे से रात ९ बजे तक महोत्सव में देश और विदेश की १०० से अधिक लघु फिल्मों को दिखाया जायेगा. रविवारी 13 दिसंबर की रात ८ बजे वरिष्ठ लेखक सुभाषचंद्र जाधव, वरिष्ठ समीक्षक दिलीप कुकडे, वरिष्ठ कैमेरा मेन राम झोंड के हाथों महोत्सव का पुरस्कार वितरण होगा. विभिन्न विभागों में १८ पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे.