अभिभावक मंत्री ने कि बाढ़ पीड़ितो की सांत्वना : नेताओ के दौरे जारी
जामनेर (नरेन्द्र इंगले): 7 सितंबर को जामनेर तहसिल मे आए चक्रावात और बारिश के कारण हुए नुकसान का मुआयना करने पहुँचे अभिभावक मंत्री गुलाबराव पाटील ने बाढ़ पीड़ितों को सांत्वना दी है . पाटील ने क्षेत्र के कई गांवो मे जाकर किसानो से वार्तालाप किया और फसलो का जायजा लिया . इससे पहले पाटील पूर्व मंत्री गिरीश महाजन के बंगले पर गए जहाँ दोनो नेताओ ने जलपान का आनंद लिया . 2016 मे जब रावेर बेल्ट मे भारी बारिश के कारण केला बागानो का भारी नुकसान हुआ था तब तत्कालीन मंत्री महाजन द्वारा किसानो के साथ किए गए सम्मानजनक व्यवहार को जनता के बीच खूब मिस किया जा रहा है . मंत्री गुलाबराव पाटील के साथ आयोजित समीक्षा दौरे मे राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता संजय गरुड़ भी साथ मे थे . गरुड़ ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर माकूल मदत की मांग कर दी है . क्षेत्र मे चक्रावात के कारण केला बागानो का खासा नुकसान हुआ है . जैसा कि हमने अपनी रिपोर्टिंग मे बताया था कि फसल बीमा को लेकर बीमा कंपनी की ओर से किसानो को क्षतिपूर्ति मे बाधाए आ सकती है ठीक वैसा ही आलम है . केला उत्पादक किसानो ने पाटील के समक्ष बीमा कंपनी के कामकाज को लेकर कई शिकायते दर्ज की . कितने किसानो ने फसल बीमा के लिए अर्जी लगाई है . कितनो ने प्रीमियम अदा किए है . और क्षतिपूर्ति का कौनसा पैमाना तय किया जाना है इसका डेटा प्रशासन कलेक्ट कर रहा है . आनेवाली कैबिनेट बैठक मे राज्य सरकार की ओर से सहायता राशी का ऐलान किया जा सकता है . मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट मे कहां है कि उत्तर महाराष्ट्र मे आनेवाले 5 दिनो तक मूसलाधार बारिश हो सकती है . चेतावनी के बाद नदी किनारे पर बसे गांवो मे खासा एहतियात बरता जा रहा है . 7 सितंबर को आए संकट से लोग उबरने की कोशिश कर रहे है . अपनी टिन और जुग्गी झोपड़ियों को पीड़ितो ने आत्मनिर्भर होकर खड़ा कर दिया है . इसी बीच नेताओ के धुंवाधार दौरे बांझ साबित हो रहे है .