जामनेर (नरेंद्र इंगले). आषाढ़ी एकादशी के महापर्व पर महाराष्ट्र के आराध्य भगवान विठ्ठल के दर्शन उत्सव पर इस साल कोरोना का प्रभाव साफ देखा गया . सरकार द्वारा एकादशी के पर्व पर तमाम वारकरी तथा श्रद्धालुओ को अनुशासन बनाए रखने की अपील की गई थी . जिसके तहत कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन के प्रयासो को सकारात्मक सहयोग मिला . सूबे के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रभु विठ्ठल के दर्शन कर भगवान से यह याचना की के राज्य को कोरोना से मुक्ति मिले . उत्तर महाराष्ट्र मे भगवान विठ्ठल के प्रतिरूप मे श्रद्धास्थान माने जाने वाले जामनेर तहसिल के शेंदुर्नी स्थित भगवान त्रिविक्रम महाराज के मंदिर मे एकादशी के मौके पर सुबह से हि भक्तो का तांता लगा . राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता संजय गरुड़ और उनकी पत्नी सरोजनी गरुड़ के हाथो प्रभु की विधिवत पूजा की गई . गरुड़ ने भगवान त्रिविक्रम से प्रार्थना की की पूरे देश को कोरोना से मुक्ति मिले , मानसून की माकूल वर्षा हमारे किसानो के जीवन मे खुशहाली लेकर आए . जामनेर तहसिल के सभी विठ्ठल रुख्मिणी मंदिरो मे आम लोगो ने कोरोना नियमो का पालन करते हुए भगवान के दर्शन किए .
साईपुष्प हॉस्पिटल की ओर से एकादशी की शुभकामनाएं –
मेडिकल फील्ड के माध्यम से जामनेर शहर मे बीते 10 सालो से जनता की सेवा मे तत्पर साईपुष्प अस्पताल के प्रमुख डॉ अशोक जोशी ने तहसिल के नागरिको को आषाढ़ी एकादशी के उपलक्ष्य मे शुभकामनाए दी है . साईपुष्प अस्पताल कल 21 जुलाई को 10 साल पूरे होने के बाद विस्तृत इमारत मे स्थानांतरित होने जा रहा है . नए अस्पताल का शुभारंभ पूर्व मंत्री गिरीश महाजन के करकमलो से किया जाना है . प्रमुख अतिथि के रूप मे पुलिस प्रमुख प्रताप इंगले , सहायक पुलिस प्रमुख राजेश काले , निगम गटनेता डॉ प्रशांत भोंडे इनकी उपस्थिति रहेगी .