जामनेर पंचायत समिति : कोरोना फंड के नाम पर जमा रुपयो से कब खरीदे जाएंगे Oxygen Concentrator
जामनेर (नरेन्द्र इंगले); कुछ महीने पहले पंचायत राज कमेटी आयी और प्रशासन की ओर से लाखो रुपया जमा किया गया लेनदेन के व्यवहार के बाद बचे हुए करीब 5 लाख रुपयो मे घपला किया गया . अब घपले जैसे हि एक नए मामले ने सब को चौका दिया है बताया जा रहा है कि ये घपला कोरोना फंड मे किया गया है . प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोरोना की दूसरी लहर के दौरान तहसिल के लगभग सभी सरकारी अध्यापको से Oxygen Concetrator खरीदने के लिए प्रति टीचर 500 रुपया जमा किया गया . कुल 5 से 7 लाख रुपए तक की राशी जमा हो गई लेकिन अब तक भी Concentrator नही आ सके . तो क्या oxygen Concentrator खरीदने के लिए कोरोना की तीसरी लहर की राह देखी जा रही है ? इस जमाखोरी मे निजी शिक्षा संस्थानो के अध्यापको तक से पैसा वसूला गया जब कि निजी संस्थानो के माध्यमिक शिक्षको से इस तरह से चंदा जमा करने की कोई आवश्यकता नही थी . PRC चंदे मे कथित अफरातफरी की शिकायतो के बीच कोरोना के नाम पर की गई विवादित वसूली को लेकर कर्मचारियो मे दबे सुर मे बात की जाने लगी है . अगर इन तमाम आरोपो मे तथ्य पाए गए तो यह सवाल खड़ा हो जाता है कि आखिर संस्था का वो कौन अधिकारी है जिसकी शह मे इस तरह का ये खेल खेला जा रहा है . पंचायत समिति मे ऐसा कोई विभाग नही है जो कमीशन कट कमीशन और अन्य अवैध लेनदेन से अछूता हो . बहरहाल PRC और कोरोना फंड इन मामलो को लेकर सघन जांच की मांग जोर पकड़ने लगी है .