कल सुबह खिलेगी आनंद यात्री की पाड़वा पहाट
जामनेर (नरेन्द्र इंगले): जामनेर आनंद यात्री परिवार की ओर से हर साल दीपावली उत्सव के दौरान आयोजित किए जाने वाले संगीत रजनी समारोह की शृंखला मे इस साल भावगीतो की महफ़िल सजने वाली है . लोकप्रिय मराठी स्टेज शो म्यूजिक प्रोग्राम ” सुर नवा ध्यास नवा ” मे प्रतिभागी गायक कलाकार श्री प्रशांत कालूंद्रेकर तथा गायिका श्रीमती मेघना कालूंद्रेकर 7 नवंबर की सुबह गीत संगीत , शास्त्रीय सुरो की छटा बिखेरने जा रहे है . वाद्यवृंद मे श्रीरंग परब , राकेश कुलकर्णी , गौतम नाईक इनका समावेश है . पंचायत समिति के नई इमारत प्रांगण मे सुबह 6 बजे आयोजित किए गए इस कार्यक्रम के लिए दर्शको और संगीत प्रेमियो को उपस्थित रहने की अपील आनंद यात्री परिवार की ओर से की गई है . आनंद यात्री डॉ चंद्रशेखर पाटील , डॉ अमोल सेठ , डॉ आशिष महाजन , सुहास चौधरी , बंडू जोशी , कडू माली , प्रो सुधीर साठे समेत शहर कार्यकारणी के सभी सदस्य दीवाली पर हर साल बेहतरीन प्रस्तुतियो के लिए प्रयासरत रहते है .
पहुर पाचोरा सड़क की दुर्दशा –
जलगांव जिले के उत्तरी तहसीलो से मुंबई जाने वाले पुराने हाइवे की हालत बीच बीच मे काफी जर्जर हो चुकी है . पहुर से पाचोरा तक 35 किमी की डामरी सड़क उखड़ चुकी है . वही जामनेर से नेरी तक कि 12 किमी की सड़क का काफी बुरा हाल हो चुका है . दीवाली के मुहाने बिल डालने के लिए ठेकेदार द्वारा किए जाने वाले लितापोती के काम भी नही हो सके है . आए दिन इन सड़को पर गड्ढा ब्रेक करने के चक्कर मे हादसे हो रहे है जिनमे आम वहनधारको को अस्पतालो के मोटे बिल भरने के अलावा पुलिस स्टेशन के चक्कर काटने पड़ रहे है . PWD विभाग के अधिकारी सड़को की मरम्मत को लेकर ठेकेदारो की जवाबदेही तय करने के बजाय टक्केवारी के चक्कर मे अपनी दीवाली मनाने मे जुटे हुए है .