जामनेर पुलिस द्वारा शराब की भट्टियो की तोड़ू कार्रवाई का जोर बरकरार
जामनेर ( नरेन्द्र इंगले) : जामनेर पुलिस थाने के अंतर्गत आनेवाले नेरी दुरक्षेत्र तथा खादगांव , शहापुर बिट के ग्रामीण इलाको मे पुलिस ने केमिकल से बनायी जाने वाली शराब भट्टियो के अड्डो पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की है . पुलिस प्रभारी किरण शिंदे के नेतृत्व मे भागदरा और मालपिंपरी देहातो के आसपास के निर्जन जगहो पर जाकर करीब 5 हजार लीटर शराब को नष्ट कर भट्टियो को उध्वस्त किया है . भागदरा मे 3535 लीटर शराब केमिकल के साथ दादाराव जोगी राहुल जोगी . मालपिंपरी मे 1765 लीटर शराब केमिकल के साथ आकाश जाधव और हिवरखेड़ा मे अवैध तरीके से बेची जा रही 24 देसी शराब बोतलो के साथ अनिल बाजीराव पाटील दिनकर बोरसे पर शिकंजा कसा गया है . कार्रवाई मे बरामद शराब तथा अन्य चीजो की लागत कुल 96 हजार 148 रुपये बताई गई है . इस मुहिम मे संजय पाटील , सुनील राठोड़ , विलास चव्हाण , विजय जोशी , राहुल पाटील , अतुल पवार , संदीप सूर्यवंशी , हंसराज वाघ , जितेंद्र ठाकरे , नीलेश घुगे , तुषार पाटील इन पुलिस कर्मीयो ने योगदान दिया . जामनेर थाना प्रभारी शिंदे के अधिकार क्षेत्र मे शराब भट्टियो पर ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही है वही जामनेर तहसिल के पहुर पुलिस स्टेशन के अंकित करीब 50 से अधिक गांवो के आसपास पनपते अवैध धंधो पर ठोस कार्रवाई नही हो पा रही है जो आश्चर्य का विषय बना हुआ है .
खुलेआम बिक रहा गुटखा – राज्य मे गुटखा बैन है बावजूद इसके पानमसाले की शक्ल मे कॉकटेल गुटखा बिक रहा है . चुना कत्था सुपारी एसिड तथा अन्य केमिकल से बनाए गए इस मिश्रण का जिले मे करोड़ो का बिजनस है . दिवाली के मुहाने जमाखोरी के कारण खुदरा मार्केट मे 10 मे बिकने वाला पाउच 12 रु बेचा जा रहा है इसमे थोक व्यापारी लाखो कमा रहे है . न किसी टैक्स का भुगतान न किसी प्रकार का रेकॉर्ड मेंटेनेंस इस तरह करोड़ो का बिजनस फलफूल रहा है . अकेले जामनेर तहसिल मे रोज 15 लाख रुपयो से ज्यादा का गुटखा खुदरा बाजार मे बिकता है . इस मामले पर फूड एंड ड्रग विभाग मूकदर्शक बना बैठा है .