भाजपा के गढ़ मे सफल रहा महाराष्ट्र बंद : विरोध करने वाली IT Cell का प्रोपेगैंडा फेल
जामनेर (नरेन्द्र इंगले): लखीमपुर खीरी मे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा द्वारा किसानो पर गाड़ियों का काफिला चलाकर उन्हे कुचलने की घटना से पनपे आक्रोश को महाराष्ट्र मे साफ साफ देखा गया . आज राज्य सरकार मे शामिल महाविकास आघाडी के सभी दलो और सहयोगी संगठनो ने केंद्र की मोदी सरकार के किसान विरोधी भूमिका के खिलाफ राज्यव्यापी बंद का आयोजन किया . मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अपील पर पूरे प्रदेश मे बंद शांतिपूर्ण तरीके से सफल रहा . जलगांव जिले के सभी तहसिलो मे व्यपारियो ने बंद मे योगदान दिया . 2009 के विधानसभा चुनाव के दौरान सोनिया गांधी की जनसभा के बाद भी परिवर्तन के पक्ष से किनारा करने वाले और बाद मे विजयी उम्मीदवार के आत्मविश्वास की भेंट चढ़कर भाजपा के गढ़ के रूप मे प्रोपेगैंडा का मुकूट पहनाए गए जामनेर मे बंद शतप्रतिशत सफल रहा . शिवसेना , NCP , कांग्रेस से डॉ मनोहर पाटील , संजय गरुड़ , दिगंबर पाटील , वंदना पाटील , शरद पाटील , वी पी पाटील , समेत महाविकास आघाडी के तमाम नेताओ ने सड़क पर उतरकर बंद की अपील की .
IT Cell फेल – लखीमपुर खीरी मे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे द्वारा किए गए इरादतन हादसे की घटना को के विरोध मे आयोजित बंद को काउंटर करने के लिए प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी ने सूबे के किसानो की समस्याओ की आड़ मे ठाकरे सरकार को घेरने के लिए पूरे संसाधनो को झोंक दिया . नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस से लेकर पार्टी के ब्लाक प्रमुख तक के महानुभाव कैमरे के सामने आकर चैनलो और मोबाइल प्लेटफार्म पर चमके . बंद के विरोध मे बीजेपी की IT cell ने काफी मेहनत की बावजूद बंद सफ़ल रहा .