LCB – सोनगीर पुलिस ने चोरी के 10 बाइक की बरामद, यहाँ देखे पूरी जानकारी
धुलिया (वाहिद ककर ): स्थानीय क्राइम ब्रांच पुलिस और सोनगीर पुलिस ने संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को बाइक चोरी की गैंग का पर्दाफाश किया है. धुलिया तहसील के दो बदमाशों से पुलिस ने चोरी की दस भिन्न भिन्न प्रकार की बाइकों को जब्त किया है. जिसकी बाइक चोरी हुई है वे इन मोटरसाइकिलों की जांच करले किसी की होंगी तो उन्हें क्राइम ब्रांच पुलिस थाने से संपर्क करने का आवाहन किया है.
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को क्राइम ब्रांच पुलिस तथा सोनगिर पुलिस को खुफिया सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई की सोनगीर से बाइक हुई चोरी के अपराध दर्ज संख्या 17/2019 में बाइक गणेश जिभाऊ भिल निवासी बोरीस के अन्य सहयोगियों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. इस जानकारी को सोनगीर थाना प्रभारी अधिकारी प्रकाश पाटील ने एलसीबी क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर शिवाजी राव बुधवंत को अवगत कराया.जिसमें उन्होंने संयुक्त जांच पड़ताल करते हुए बाइक चोर के मास्टरमाइंड गणेश भील को पुलिस ने विश्वास में ले जांच की जिसमें शातिर बदमाशों ने विभिन्न स्थानों पर की भिन्न भिन्न प्रकार के 10 मोटरसाइकिलों का पुलिस को बरामद कर कर दिया. पुलिस अधीक्षक विश्वास पांढरे ने सोनगीर थाना प्रभारी अधिकारी बोरसे तथा क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर शिवाजीराव बुधवंत के कार्य की प्रशंसा की है
– निम्नलिखित बाइक हुई बरामद
हिरो होंडा सी डी डिलक्स इंजिन चेसीस नं.
HALIECA9M03434MBLHAIIENASMI 1994 | एम एच -18 एक्यु 2402 ,हिरो होंडा पेंशन प्रो. कंपनी इंजिन चेसीस नं. HAIOEDVHC32137 MB LHAIOEWBHC36897 ,एम एच-18ए आय 2638 ,हिरो होंड स्पेंडर काले रंग की इंजिन HAIOECCHA06347 एम एच-39एबी. 3032,हिरो होंडा पंशन प्रो. लाल रंग की इंजिन चेसीस नं. HAIOEDBHB33933 MB LHAIOEWBHB31789 एमएच- 14 सीआर 5099,हिरो होंडा पंशन प्रो. लाल रंग की इंजिन चेसीस नं. HATOEBSGF52898 MB LHAIOELBGF46856 ,बजाज प्लॅटीना इंजिन चेसीस नं.JAMBRF74715 एम एच -18 बी.पी.8305 हिरो होंडा सी बी झेड इंजिन चेसीस नं. KCI2EB9GF00144K MB LKCI2EC9GF00401, हिरो होंडा स्पंडर प्लस इंजिन चेसीस नं. HA10EASGE05575 MBLHA 10 EJSGE05001,हिरो होंडा पैशन प्रो. इंजिन क्रमाक HAIOENOGE09589 हिरो होंडा डिलक्स इंजिन HALIECA9F00579 क्रमाक है.
इस दबीश को सफलता पूर्वक पुलिस अधीक्षक विश्वास पांढरे, अपर पुलिस अधीक्षक राज भुजबल के निर्देशन में एलसीबी के पुलिस अधिकारी शिवाजी बुधवंत के नेतृत्व में सोनगीर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रकाश पाटील एलसीबी के उमेश बोरसे, पीएसआई अनिल पाटील, हनुमान उगले, राजेद्र पाटील (सोनगीर),एएसआई भामरे, हेड कांस्टेबल सनिल विंचरकर, संजय पाटील, संदिप थोरात, रफिक पठान , महेद्र कापुरे. पुलिस नायक वसंत पाटील, प्रभाकर बैसाणे, श्रीकांत पाटील, मायुस सोनवणे, कुणाल पानपाटील.मनोज पाटील, तुषार पारधी, चेतन कंखरे, योगेश जगताप, किशोर पाटील,विजय सोनवणे, विलास पाटील, गुलाब पाटील, केतन पाटील, दिपक पाटील सदेसिंग चव्हाण, शिरीष भदाणे, अतुल निकम आदि ने धर दबोचा है .पुलिस अधीक्षक श्री पांढरे ने बताया है कि अपराधियों से कड़ी जांच पड़ताल की जा रही है चोरी के अन्य मामलों का खुलासा होने की आशा व्यक्त की है।