कोलकाता (तेज समाचार डेस्क). बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के विधायक और सांसद लगातार ममता बनर्जी का साथ छोड़ रहे हैं. इसी क्रम में ममता के एक और विधायक प्रबीर घोषाल ने पार्टी के दो पदों से इस्तीफा दे दिया है, हालांकि उन्होंने कहा कि वे विधायक के पद से इस्तीफा नहीं देंगे. घोषाल उत्तरपाड़ा सीट से विधायक हैं.
घोषाल ने कहा कि उन्होंने हुगली जिला समिति के सदस्य और तृणमूल प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कहा कि पार्टी में कुछ लोग हैं जो मुझे मेरे निर्वाचन क्षेत्र में काम नहीं करने दे रहे हैं इसलिए मुझे यह निर्णय लेने पर मजबूर होना पड़ा.
लोगों की जरूरतों को देखते हुए मैं विधायक के पद पर बना रहूंगा. घोषाल ने दावा किया कि अगर वह आगामी विधानसभा चुनाव में “उत्तरपाड़ा सीट से लड़ते हैं” तो उन्हें हराने की साजिश रची जा रही है.