जलगाँव ( प्रतिनिधि ) – शहर के मेहरून परिसर में रहने वाले, सिग्नेट इंग्लिश मीडियम स्कूल व सिग्नेट फौंडेशन के अध्यक्ष व संस्थापक मनीष रमेश कथूरिया का शनिवार 19 जून का निधन हो गया.
वह 52 वर्ष के थे. मनीष कथूरिया का कुछ दिन पूर्व सड़क दुर्घटना हुई थी. मष्तिष्क में चोट लगने पर उनका जलगाँव के अस्पताल में इलाज़ चल रहा था. मनीष कथूरिया के उपरान्त उनका बेटा आर्ची मनीष कथूरिया, पत्नी मौजूद है.
कुछ दिन पूर्व ही मनीष के पिताजी का भी बिमारी के चलते निधन हो गया था.
मनीष कथूरिया मेहरून में सिग्नेट इंग्लिश मीडियम स्कूल चलाते थे. वह पूना में एक स्पर्धा परीक्षाओं की कोचिंग भी चलाते थे.