पुणे (तेज समाचार डेस्क). एक 15 साल की किशोरी की जबरस्ती निकाह कराने की चौंकाने वाली घटना पिंपरी चिंचवड़ शहर में सामने आयी है। गत साल दिसंबर में घटी इस घटना में भोसरी पुलिस ने निकाह कराने वाले मौलवी के साथ नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उनके खिलाफ खुद पीड़ित किशोरी ने रविवार को भोसरी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
भोसरी पुलिस ने पीड़ित किशोरी की शिकायत के आधार पर उसके पति चांद सलीम शेख (22), राजिया सलीम शेख (50), अंजुमन सलीम शेख (24), जबिनजावेद शेख (33), पापा सैयद (50), फर्जाना मुलतानी (33), यास्मिन सैयद (22, सभी निवासी दापोडी, पुणे) और यह शादी करानेवाले मौलवी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
भोसरी थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शंकर अवताडे से मिली जानकारी के अनुसार, किशोरी की उम्र कम रहने के बावजूद आरोपियों ने आपस में मिलीभगत कर उसकी शादी चांद शेख के साथ कराई। किशोरी की शिकायत के आधार सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी छानबीन शुरू कर दी गई है।