परवेज सिद्दीकी की सिफारिश पर मोइनुद्दीन इकबाल जलगांव जिला अध्यक्ष प नियुक्त
जलगांव (जुनेद शेख ): समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष विधायक अबु आसिम आज़मी साहब के आदेश पर एक जुलाई 2021 को प्रमुख महा सचिव परवेज़ सिद्दीकी के नेतृत्व में प्रदेश सचिव अकील शेख और गुड्डू काकर ने जलगाँव ज़िला का दौरा किया.इस मौके पर
जलगांव महानगर के लिये डॉ मोबिन अशरफी खलील शाह को नियुक्त किया गया और ज़िला अध्यक्ष पद पर मोइनुद्दीन इकबाल को नियुक्त कर उनका अभिनंदन किया है.
जलगांव शहर सहित जिले में समाजवादी पार्टी का संघटन खड़े करने मोइनुद्दीन इकबाल शेख और डॉक्टर मुबीन अशरफी शाह से विचार विमर्श किया और उन्हें सक्रिय भूमिका निभाने विधायक अबु आसिम आज़मी साहब से पद देने की सिफारिश प्रमुख महासचिव परवेज सिद्दीकी साहब और युवा प्रेदश उपाध्यक्ष गुड्डू काकर ने की आसिम भाई ने उन्हें पद पर विराजमान होने के आदेश जारी किए.समाजवादी पार्टी प्रदेशाध्यक्ष श्री अबू आसिम आजमी साहब ने विख्यात सपा कार्यकर्ता शेख मोइनुद्दीन इकबाल को जलगांव जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया साथ ही जलगांव महानगर के लिये डॉ मोबिन अशरफी खलील शाह को महानगर अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया इस मौके पर जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष ने संकल्प लिया की समाजवादी पार्टी की विचारधारा और अबू आसिम आजमी साहब के विचारों को महाराष्ट्र के गांव गांव नगर नगर तक पहुंचाने का पूरा प्रयास करेंगे.