भोपाल ( मुकुल खत्री ) – ताम्बापुरा जलगाँव के रहने वाले मोनू सिंह, बॉबी सरदार को भोपाल के थाना अयोध्या नगर पुलिस द्वारा तीन चोरी की मोटर सायकल के साथ रंगे हांथो गिरफ्तार किया.
क्राइम ब्रांच भोपाल की वाहन चोरो पर लगातार कार्यवाही जारी.
जलगावं महाराष्ट से 01 माह पूर्व आए थे दोनो आरोपी भोपाल.
दो आरोपियों से 03 दो पहिया वाहन कीमती 1 लाख 20 हजार रूपये के बरामद
दोनो आरोपियों द्वारा भोपाल के थाना अयोध्या नगर, थाना छोला मंदिर के क्षेत्र वाहन चोरी किये गये है।
आरोपियों के द्वारा चोरी के वाहनों को सुनसान जगह पर जाकर खडा कर देते थे और ग्राहक तलाश कर चोरी के वाहन को बेचने कि फिराक में रहते थे।
आरोपी मोनू सिंह बावरी के पूर्व में भी जलगांव महाराष्ट्र में एक दर्जन से ज्यादा अपराध पंजीबद्ध है।
आरोपी बॉबी सरदार के अपराधिक रिकार्ड के संबंध में भी पता किया जा रहा है।
आरोपियों से 03 दो पहिया वाहन कीमती 01 लाख 20 हजार रूपये को बरामद किया गया है।
शुक्रवार 26.02.2021 को थाना क्राइम ब्रांच की टीम संपत्ति संबंधी अपराधियों व वाहन चोरो की पतारसी हेतु रवाना हुए थे। दौरान भ्रमण के मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की दो व्यक्ति करोंद मण्डी के पास जो हीरो सीबीजेड मोटर साईकल को बेचने की फिराक में खडे है। उक्त वाहन चोरी का होना प्रतीत हो रहा है। यदि उन्हे समय पर नहीं पकडे गये तो वह मोटर साईकल बेच कर भाग जायेगें। मुखबिर की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
प्राप्त दिशा निर्देश के आधार पर मुखबिर द्वारा बताये गये संदिग्ध दोनो व्यक्तियों के पास करोंद सब्जी मण्डी पहुंचकर घेराबंद्धी कर उक्त संदिग्ध व्यक्ति को सूचना से अवगत कराकर पकडा गया और दोनो से नाम पता पूछा तो उन्होंने अपना नाम 1. मोनू सिंह बावरी पिता जगदीश सिंह बावरी उम्र 22 वर्ष निवासी – सिरसोली नाका, सिकलकर बाडा, ताम्बापुरा, जलगांव (महाराष्ट), विद्यमान निवास- शिवनगर, भोपाल एवं बॉबी सरदार पिता राजू सरदार उम्र 37 वर्ष निवासी – सिरसोली नाका सिकलकर बाडा ताम्बापुरा जलगांव (महाराष्ट), विद्यमान निवास- शिवनगर, भोपाल का होना बताया.
जलगाँव के रहने वाले इन दोनों व्यक्तियों से उक्त वाहन काले रंग की हीरो सीबीजेड क्रमांक एमपी04/एम.यू./0107 के संबंध में पूछताछ किया तथा वाहन के कागजात मांगे तो इन संदिग्धों ने वाहन के कागजात नहीं होना बताया और न ही कोई संतुष्ट पूर्ण जवाब दिया।
संदेह होने पर सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि उक्त गाडी हमने शिवनगर थाना छोला मंदिर क्षेत्र चोरी किया था। जिसका सौदा कर बेचने के लिये खडे हुए थे। उक्त वाहन को अपराध क्रमांक 0/21 धारा 41(1-4) जा.फौ./ 379 भादवि में जप्त किया गया।
विस्तृत जानकारी :-
पूछताछ में दोनो आरोपियों ने बताया कि हम दोनो ने मिलकर थाना अयोध्या नगर भोपाल क्षेत्र से एक सफेद रंग की टीवीएस अपाचे मोटर साईकल चोरी की थी और थाना छोला मंदिर करोंद मण्डी के पास से लाल रंग की बजाज पल्सर 150 सीसी को चोरी किया है। उक्त दोनो चोरी की हुई मोटर साईकलों को हम दोनो ने करोंद सब्जी मण्डी की दिवाल के पीछे छिपा रखा है। हमराह स्टाफ मौके पर जाकर लाल कलर की मोटर साईकल पल्सर क्रमांक एमपी04/क्यू.एम./1420 व सफेद रंग की टीवीएस अपाचे क्रमांक यूपी65/सीएन/0185 को विधिवत जप्त किया गया। दोनो आरोपियों ने यह भी बताया की वह सिकलकर बाडा ताम्बापुर जलगांव (महाराष्ट्र) के रहने वाले है, एक माह पूर्व भोपाल आये है और शिवनगर में रह रहे है।
एक माह में ही दोनो आरोपियों ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 03 दो पहिया वाहन चोरी किये थे। महाराष्ट्र जलगांव से आरोपियों का रिकार्ड पता करने पर आरोपी मोनू सिंह बावरी पर मारपीट, लूट, वाहन चोरी, हत्या, का प्रयास जैसे 01 दर्जन से अधिक आपराधिक प्रकरण दर्ज है। आरोपी बॉबी सरदार के अपराधिक रिकार्ड के संबंध में भी पता किया जा रहा है।
प्रकरण में आरोपियों की जानकारी :-
आरोपियों के नाम व पते की जानकारी शैक्षणिक योग्यता
01-मोनू सिंह बावरी पिता जगदीश सिंह बावरी उम्र 22 वर्ष निवासी – सिरसोली नाका सिकलकर बाडा ताम्बापुरा जलगांव (महाराष्ट), हॉल निवास- शिवनगर, भोपाल साक्षर है पर कोई दस्तावेज नहीं है। मारपीट, लूट, हत्या का प्रयास, वाहन चोरी जैसे 01 दर्जन से अधिक
02- बॉबी सरदार पिता राजू सरदार उम्र 37 वर्ष निवासी – सिरसोली नाका सिकलकर बाडा ताम्बापुरा जलगांव (महाराष्ट)हॉल निवास- शिवनगर, भोपाल अनपढ है। आपराधिक रिकार्ड पता किया जा रहा है।