जामनेर मे आर्थिक अपराध शाखा की रेड ? मीडिया को कहा गया कि ऑडिटर पधारे है
जामनेर ( नरेंद्र इंगले ): 26 फरवरी की दोपहर जामनेर के कुमार बंधुओ के बैंक मे कोई स्पेशल टीम रेड करती है . रेड की भनक लोकल मीडिया के चुनिंदा पत्रकारो को मिलते ही वो बैंक पहुचते है . जहां बैंक का कर्मचारी मिथिलेश मीडिया को बैंक मे घुसने से रोकने के लिए उसे रटाया गया डायलॉग डिलीवर करते हुए कहता है कि बैंक के ऑडिट के लिए ऑडिटर आए है , कोरोना के कारण आप लोग अंदर नही जा सकते . 2 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक बैंक आम लोगो के लिए बंद किया जाता है . इसी दौरान अंदर बैठी टीम आर्थिक व्यवहारो से जुड़े दस्तावेज , हार्ड डिस्क , पेन ड्राइव और अन्य सबूत लेकर निकल जाते है . जिसके बाद तनाव से घिरे छोटे कुमार सुकून की तलाश मे अपनी चेंज ओवर कार से निकलते है . तभी उनकी नजर सड़क किनारे चाय की दुकान पर बैठे पत्रकारो पर पड़ती है और छोटे कुमार आग बबूला होते हुए संकरी रोड पर कार को भगाते निकल जाते है . पूरे घटनाक्रम मे बिना किसी पुख्ता जानकारी के अभाव से ब्रेकिंग न्यूज़ इस टाइटल की जगह प्रश्नचिन्ह ने ले ली . सूत्रो के हवाले से बताया गया कि BHR संपत्ती घपला मामले की जांच के लिए बनाई गई आर्थिक अपराध शाखा कि टीम द्वारा करायी गई इस छापेमारी के दौरान हवाला और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े कई पहलुओ को सही पाया गया है . कुमार बंधुओ से सोने ( Gold ) के बेनामी लेनदेन के मामले मे भी पूछताछ की जाने की बात सामने आ रही है . BHR घपले कि व्याप्ती करीब 5 हजार करोड़ तक कि है .