जैन सोशल ग्रुप की ओर से मुद्रा कैम्प का आयोजन
जामनेर (नरेन्द्र इंगले): जैन सोशल ग्रुप भारतीय जैन संगठन जैन अल्पसंख्यक महासंघ यूथ एजुकेशन इन तमाम संस्थाओ के संयुक्त तत्वावधान मे मुद्रा ऋण जनजागरण कैम्प लगाया गया . इस शिबिर मे सवर्ण आरक्षण योजना , अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना और प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की जानकारी दी गई . SBI के प्रबंधक आशुतोष कुमार , नितिन सुराणा ने विभिन्न योजनाओ को लेकर विस्तार से मार्गदर्शन किया . सनी डांगी , प्रफुल्ल लुंकड़ , नीलेश भूरट , विजेंद्र सैतवाल , सुमित मुणोत ने शिविर के आयोजन मे योगदान दिया . शिविर मे युवाओ ने बढ़चढ़कर शिरकत की .
NCP ने सौंपा ज्ञापन –
जामनेर राष्ट्रवादी कांग्रेस की ओर से महंगाई के खिलाफ मोदी सरकार की मुख़ालफ़त मे तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया . पार्टी की जिला महिला प्रमुख वंदना पाटील , ज्योती पाटील , यूनुस पठान , किशोर पाटील , राजू नाईक , प्रल्हाद बोरसे , नाना पाटील समेत अन्य मान्यवर मौजूद रहे .
कल जामनेर बंद – उतर प्रदेश के लखीमपुर खीरी मे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे द्वारा किए गए इरादतन सड़क हादसे मे मारे गए किसानो को न्याय दिलाने के लिए कल 11 अक्टूबर को महाविकास आघाडी की ओर से राज्यव्यापी बंद का आयोजन किया गया है . बंद को लेकर महाविकास आघाडी मे शामिल सभी दलो और संगठनो ने जनता से बंद मे शामिल होने की अपील की है .