महिलाओं के समग्र विकास के लिए राष्ट्रवादी कटिबद्ध – वंदना चौधरी
जामनेर ( नरेंद्र इंगले): NCP सुप्रीमो शरद पवार इनके सामाजिक नीतियो के अनुसार पार्टी का कामकाज शुरू है . सांसद सुप्रिया सुले पवार इनके जन्मदिन पर सूबे मे आयोजित विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमो मे महिला सक्षमीकरण पर फ़ोकस किया गया है आनेवाले समय मे राष्ट्रवादी कांग्रेस महिलाओं के समग्र विकास के लिए कटिबद्ध है ऐसा प्रतिपादन जिला महिला NCP प्रमुख श्रीमती वंदना चौधरी ने किया है . अपने गृहतहसिल जामनेर के कासली गांव मे पहुचकर चौधरी ने पौधरोपण और वार्तालाप किया . जिसके बाद बोडवद मे आशा आंगनबाड़ी सेविकाओं के सम्मान समारोह मे बोलते हुए चौधरी ने कोरोना योद्धाओ के योगदान की सराहना की कहा कि सुप्रिया सुले की बदोलत आज ग्रामीण इलाको मे महिला बचत गुटों के चलते हमारी महिलाओ को आर्थिक सक्षम किए जाने मे काफी मदत हुई है . आने वाले दिनो मे सरकार द्वारा अल्पसंख्यक महिलाओं के बचत गुटो लिए घोषित 2 लाख तक के ऋण योजना को लेकर जनजागृती की जाएगी . वरणगांव शहर अध्यक्ष रंजना पाटील तथा बोडवद ब्लाक अध्यक्ष पद पर वंदना पाटिल को मनोनीत किया गया . जिला बैंक अध्यक्ष रोहिणी खडसे ने कहा कि राज्य सरकार ने हाल हि मे आशा वर्कर्स को 1500 रु की वेतन बढ़ोतरी दी है आनेवाले समय मे राज्य सरकार की ओर से महिलाओ के विकास के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे . मंच पर NCP जिला प्रमुख रविंद्र पाटील , तहसीलदार प्रथमेश घोलप , पुलिस प्रमुख राहुल गायकवाड़ , डॉ उद्धव पाटील , नगराध्यक्षा मुमताज बी , प्रल्हाद बोरसे , डॉ पी एन काकड़े समेत मान्यवर उपस्थित रहे .