धुलिया: भाजपा के भगवान गवली बने उपमहापौर
धुलिया (जुनेद शेख ): सोमवार को राजनीतिक उठापटक के बीच एक बार बीजेपी ने महानगर निगम में उप महापौर पद परर शानदार प्रदर्शन करते हुए भारी बहुमत से भाजपा पार्षद भगवान गवली उप महापौर चयनित हुए हैं. भाजपा महानगर
जिला अध्यक्ष अनूप अग्रवाल ने आशा व्यक्त की है कि महापौर के चुनाव में इससे भी अधिक बहुमत साबित करेंगे.
धुलिया महानगर निगम में उपमहापौर कल्याणी अंपलकर की ढाई साल की मियाद समाप्त होने पर भाजपा ने भगवान को उप महापौर के लिए मैदान में उतारा था.वही एम आई एम और महा विकास आघाडी में भी उम्मीदवार दिया था. महापौर चयन प्रक्रिया को लेकर उच्चतम न्यायालय में मामला विचाराधीन है जिसके चलते महापौर का चुनाव इस समय नहीं हुआ.73 वोटो में से भाजपा के भगवान गवली को 50 वोट मिले हैं..
उपमहापौर के चुनाव को लेकर सोमवार को महासभा का आयोजन किया गया था . पार्षदों ने 12 बजे महानगर निगम के अटल बिहारी बाजपेई सभागार में ऑनलाइन तरीके से उपस्थिति दर्ज कराते हुए उप महापौर पद के उम्मीदवारों को अपना वोट दिया. पीठासीन अधिकारी के रूप में जिलाधिकारी संजय यादव ने कार्य देखा.
भाजपा ने उप महापौर पद के लिए भगवान गवली को ओबीसी उम्मीदवार के रूप में उतारा था. विपक्ष ने खान रहीम और शेख मोहम्मद को उम्मीदवार बनाया था. भगवान गवली को वैध 73 में से 50 वोट मिले. खान रहीम को 19 और शेख मोहम्मद को 4 वोट मिले महानगर निगम में भाजपा के 50 पार्षद हैं. और सभी पार्षदों ने कोई दरार नहीं आने दी पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार भगवान गवली को वोट देकर भाजपा ने विजय पातिका फेराई पीठासीन अधिकारी संजय यादव के द्वारा उप महापौर के लिए भगवान गवली चयन घोषित होते ही महानगर निगम प्रांगण में भाजपा में जमकर जीत का जश्न मनाया.इस अवसर पर सांसद डॉ.सुभाष भामरे, महापौर चंद्रकांत सोनार,महानगराध्यक्ष अनुप अग्रवाल, पार्षद नरेश चौधरी, हिरामण गवळी, देवेंद्र सोनार, युवराज पाटील, भिकन वराडे, नाना कर्पे, सुनिल बैसाणे,प्रविण अग्रवाल, विजय माळी,सागर कोडगिर, प्रतिभा चौधरी,प्रदीप पानपाटील सहित अन्य कार्यकर्ता जमकर झूमे इस दौरान कोविड नियमों का सरे आमउल्लंघन किया गया. सोशल डिस्टेंसिंग मास्क आदि कार्यकर्ता के चेहरे पर दिखाई नहीं दिया.
भाजपा महानगर अध्यक्ष अनूप अग्रवाल ने जी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहां की भाजपा के पास 50 पार्षद है. महापौर चुनाव में भाजपा 50 से भी अधिक पार्षदों का समर्थन प्राप्त कर फिर से मनपा पर भाजपा का महापौर विराजमान करेंगे. महा विकास आघाडी के पार्षदों का समर्थन भी भाजपा को प्राप्त है आने वाले समय में महा विकास आघाडी के पार्षद भाजपा को उसके विकास के एजेंटों को समर्थन करेंगे इस तरह की प्रतिक्रिया अग्रवाल ने व्यक्त की है