भारतीय जैन संघठनकी ओरसे महाराष्ट्र राज्यके कोविडके कारण अनाथ हुये 700
शिंदखेड़ा ( चंद्रकांत डागा): विद्यार्थी व विद्यार्थीनीओंका निशुल्क शिक्षण,निवास,भोजन,औषधी व डॉक्टर आदि की सब सुविधा,पालन-पोषण कक्षा5से12 वी तक की जिम्मेदारी ली है.यह जानकारी संघठनके संस्थापक श्री शांतिलालजी मुथ्था ने हाल ही मे ऑनलाईन मिटींगमे दी.उसके अनुसार राज्यध्यक्ष श्री हस्तीमलजी बंब, राज्य प्रभारी नंदकिशोर साखला के मार्गदर्शन से हर जिले के जिलाध्यक्ष मार्फत माहिती व अर्ज मंगवाए जायेगे.कोविडसे अनाथ हुये हजारो विद्यार्थ्यांओंका सबसे अधिक नुकसान हुवा है. यह विद्यार्थी तणावयुक्त जीवन जी रहे है. दैनंदिन शिक्षणके साथही मानसिक तणावसे बाहर निकालकर मुख्य प्रवाह मे लाना,उनका आत्मविश्वास बढ़ाना, बड़े सपने दिखना,वह पूरे करने उन्हें सक्षम करना यह एक बड़ा आव्हान है. किल्लारी भूकंप मे1200 विद्यार्थी, मेळघाट व ठाणा से 1100 आदिवासी विद्यार्थी,आत्महत्याग्रस्त किसानों के 700 विद्यार्थी ऐसे कूल 3000 विद्यार्थीओंको मानसिक तणाव से बाहर निकालकर उनका शैक्षणिक पुनःर्वसन पूरा कर उन्हें एक कर्तबगार,जिम्मेदार व संवेदनशील नागरिक बनाने का कार्य यशस्वी किया है.उसके लिए जिलेके संघठन के कार्यकर्ता गावो-गाव जाकर कुटूंबमे पालकोसे भेटकर उनके संमतीसे अर्ज.लिया जायेगा.पुणेके वाघोली शैक्षणिक संकुल मे मराठी माध्यम की शालामे निशुल्क प्रवेश दिया जायेगा व जिल्हाधिकारी के परवानगीसे विद्यार्थ्यांओंको भेजा जायेगा.तूर्त ईन विद्यार्थ्यांओंका शिक्षण ऑनलाईन प्रारंभ किया जायेगा व शासन की परवानगी के बाद उन्हें वाघोलीके शैक्षणिक संकुल मे रखा जायेगा.जैन संघठनने पिछले 30 वर्षोंसे नैसर्गिक आपत्ती,भुकंपग्रस्त, पूरग्रस्त क्षेत्रमे मदतकार्य किया है.कोरोना संकट मे फिरता दवाखाना, अँटिंजेन टेस्ट,मिशन झिरो,टिकाकरण,प्लाझ्मा डोनर्स पंजीकरण, रक्तदान अभियान, कोविड केअर सेंटर्स, ऑक्सिजन बँक अनेक मानवीय सेवा के माध्यम से कोरोना के खिलाफ की लड़ाई लड़ी है.राज्य शासन ने 1993 से अनाथ विद्यार्थियोंका पालन-पोषण, शिक्षण के लिए परवानगी दी है.पूरे राज्यमे प्रत्येक जिले मे ईस महत्वपुर्ण अभियान के लिए राज्यध्यक्ष बंबके मार्गदर्शनमे उपाध्यक्ष हरकचंद बोरा,दिपक चोपड़ा नासिक विभाग प्रमुख नियुक्त हुए विजय दुग्गड,राज्य कार्यकारिणी सदस्य प्रा.चंद्रकांत डागा,हरीश चोरडिया,विनय पारख विभाग अध्यक्ष तुषार बाफना, धुलिया जिलाध्यक्ष नवनीत राखेचा,नंदुरबार जिलाध्यक्ष भवरलाल कोचर,जलगाव जिलाध्यक्ष विजय जैन इ.प्रमुख पदाधिकारी परिश्रम ले रहे है.नासिक विभागके गरजू विद्यार्थियोंके पालको ने ईस सुवर्ण संधी का लाभ लेने विजय दुग्गड़9823163447व प्रा.चंद्रकांत डागा 9422764906 संपर्क करे