शिंदखेड़ा ( चंद्रकांत डागा): बेटियों का सक्षमीकरण अभियान के राष्ट्रीय प्रमुख संजय शिंगी ने कहा,भारतीय जैन संघठन आनेवाले वर्ष मे15हजार बेटियोंका सक्षमीकरण करेगा.उसके लिए100 नये प्रशिक्षको को प्रशिक्षीत किया जायेगा.
भारतीय जैन संघठन के बेटियोंके सक्षमिकरण अभियानकी राज्यस्तरीय ऑनलाइन कार्यशाला मे संजय शिंगी बोल रहे थे. बैठक का प्रास्ताविक राज्य अध्यक्ष हस्तीमल बंब ने किया.पदाधिकारी, प्रशिक्षक व कार्यकर्तो को मार्गदर्शन करते शिंगी ने कहा,ईस कार्यक्रम का उद्देश सभी समझले. संस्थापक शांतिलाल मुथा ने विशेषज्ञों द्वारा यह कार्यक्रम तैयार किया है.सही निर्णय, विपरीत परिस्थिती मे कैसा बर्ताव करे,माहौल को बेटियां दोष ना दे आदि के लिए यह कार्यक्रम तैयार किया गया है.कोरोनाकी वर्तमान स्थितीमे यह कार्यक्रम ऑनलाइन लेना ठीक है.बादमे फिजिकल भी ले सकते है.13साल की उम्रवाली बेटियों से यह कार्यक्रम शुरू होता है.दो दिन दो घंटे यह कार्यशाला रहती है. आख़री दिन बेटियों के पालकों को सहभागी किया जाता है.कार्यक्रम आयोजकी जिम्मेदारी प्रशिकोंके साथ ही पदाधिकारीओंकी भी है.इसलिये जादा से जादा अपने विभाग से प्रशिक्षक तयार करने होंगे.
हस्तीमल बंबने कार्यशाला के आयोजन के लिए 11 विभाग तैयार कर विभाग प्रमुखोंकी नियुक्तीकी अधिकृत घोषणा ईस बैठक मे की.साल भर लिए जाने वाले कार्यशाला का नियोजन किया गया. राज्य उपाध्यक्ष दिपक चोपड़ाने अपने विचार रखे. सूत्रसंचालन रत्नाकर महाजन तो आभार प्रदर्शन प्रा.चंद्रकांत डागा ने किया.