पिंपरी (तेज समाचार डेस्क)। संगठित अपराध को जड़ से उखाड़ने में जुटी पिंपरी चिंचवड़ पुलिस ने नए साल के दो माह में ही आठ आपराधिक गैंगों के 56 बदमाशों के खिलाफ मकोका (महाराष्ट्र संगठित अपराध प्रतिबंध कानून) के तहत कार्रवाई की है। पिंपरी चिंचवड़ पुलिस की यह कार्रवाई पूरे राज्य में संगठित अपराध के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई रहने का दावा पुलिस आयुक्त कृष्ण प्रकाश ने किया है।
2018 के बाद अब तक 172 बदमाशों पर कार्रवाई
15 अगस्त 2018 को पिंपरी चिंचवड़ शहर के लिए अलग पुलिस आयुक्तालय की स्थापना की गई। इसी साल 1 गैंग के सात बदमाशों के खिलाफ मकोका की कार्रवाई की गई। इसके बाद 2019 में 9 गैंग के 59 और 2020 में 9 गैंग के 50 बदमाशों के खिलाफ मकोका की कार्रवाई की गई। जारी वर्ष के पहले दो माह में ही 8 गैंग के 56 बदमाशों के खिलाफ मकोका की कार्रवाई की गई। आयुक्तालय शुरू होने के बाद से लेकर अब तक कुल 27 गैंगों के 172 बदमाशों के खिलाफ मकोका की कार्रवाई की गई है।
पोकले और सावंत गैंग पर अंकुश
संगठित रूप से मारपीट, तोड़फोड़, और गंभीर आपराधिक वारदातों से समाज और नागरिकों में दहशत और अराजकता निर्माण करनेवालों के खिलाफ लगातार जारी मकोका जैसे कार्रवाई से शहर के बदमाशों में खौफ व्याप्त है। हालिया पिंपरी चिंचवड़ पुलिस ने शातिर बदमाश तुलशीराम पोकले व योगेश सावंत और उनकी गैंगों के खिलाफ मकोका की कार्रवाई की गई है। पिंपरी चिंचवड़ के विभिन्न पुलिस थानों में पोकले और उसकी गैंग के खिलाफ 9 एवं सावंत व उसकी गैंग के खिलाफ 13 आपराधिक मामले दर्ज हैं। ये दोनों गैंग अपने वर्चस्व और आर्थिक लाभ के उद्देश्य से वारदात करते रहे हैं, इसके चलते उनके खिलाफ मकोका की कार्रवाई की गई है।
पोकले गैंग
तुलशीराम नथुराम पोकले (34, हीना पैलेस, नढ़ेनगर, कालेवाड़ी, पुणे) पिंपरी पुलिस थाने के रिकॉर्ड पर दर्ज शातिर बदमाश है। उसके साथ उसके साथी दिपक धरमवीरसिंग चंडालिया (34, एच.ए. कालोनी, पिंपरी), उमेश सुधीर मोरे (28, निवासी नवले निवास, काटे पिंपले, पिंपले सौदागर), सागर दत्तात्रय पतंगे (28, बारामती), प्रविण नवनाथ सोनवणे (22 इंदापुर), कपिल ज्ञानचंद हासवानी (30, रहाटणी रोड, पिंपले सौदागर), राकेश राजकुमार हेमनानी (27, पिंपरी) प्रभु अडप्पा पुजारी (चिखली) के खिलाफ मकोका की कार्रवाई की गई। इस गैंग के खिलाफ फिरौती, वाहन चोरी, लूटपाट, हत्या, आर्म्स एक्ट जैसे 9 मामले दर्ज हैं।
सावंत गैंग
योगेश दिनेश सावंत (28, रुपीनगर, तलवडे) चिखली पुलिस के रिकॉर्ड पर दर्ज शातिर बदमाश है। उसके साथ आकाश प्रकाश भालेराव (21, चिंचेचा मला, त्रिवेणीनगर), रुपेश प्रकाश आखाडे (23, त्रिवेणीनगर), नकुल अनिल कुचेकर (25, वाल्हेकरवाडी, चिंचवड), गौरव रमेश डांगले (22, जुना चुंगी नाका, चिंचवडगाँव), अर्जुन महादेव गोपाले (26, शिरगांव, खलवाडी, मावल), किरण अरुण लोखंडे (27, शिरगांव, मावल), सुदिश सुरेंद्रन सदानंद (28, सुखवाणी प्लाजा, आकुर्डी), सुचेतन सदाशिव चौधरी (28, वाल्हेकरवाडी) के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, दंगा, मारपीट, आर्म्स एक्ट आदि 13 आपराधिक मामले दर्ज हैं।