मुंबई (तेज समाचार डेस्क): सीएसआई टेकनेक्स इंडिया की ओर से प्रतिवर्ष की तहर इस वर्ष भी एन्यूअल इंडस्ट्री एंड एकेडेमिया कॉन्फरेन्स एंड अवॉर्ड-2019 का आयोजन किया गया. मुंबई के उपनगर माटुंगा में स्थित वेलिंगकर इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट डेवलपमेंट एंड रिसर्च सेंटर में आयोजित इस कार्यक्रम में शिरपुर के आर.सी. पटेल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के HOD प्रो. विजय श्रीनाथ पाटिल को बेस्ट HOD ऑफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया. प्रो. विजय पाटिल को यह सम्मान मिलने पर शिरपुर एज्युकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष व विधायक अमरिशभाई पटेल व कार्यकारी अध्यक्ष भूपेशभाई पटेल, संचालक तपनभाई पटेल, सोसाइटी के उपाध्यक्ष राजगोपालजी भंडारी, प्रिंसिपल डॉ. जे.बी. पाटिल, उपप्राचार्य डॉ. प्रमोद देवरे, प्रो. सुहास शुक्ला और जनसंपर्क अधिकारी प्रशांत महाजन ने उनका अभिवादन किया है और उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है. इसके अलावा कॉलेज के सभी शिक्षकों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी प्रो. विजय पाटिल को इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी है.
प्रो.विजय पाटिल ने शहादा के डी न पटेल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलेकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में बी.ई. करने के बाद एम.ई. किया है. वर्तमान में वे “Bridging the semantic gap in content based image retrieval” विषय में पीएचडी कर रहे हैं. इस कार्य में उन्हें प्रो. डॉ. पि. जे. देवरे का मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है. प्रो. विजय पाटिल के अभी तक इंटरनेशल कॉन्फरेन्स में 22, नेशनल कॉन्फरेन्स में 35, जर्नल्स में 17 शोध निबंध प्रकाशित किए है. आपने अभी तक 28 वर्कशॉप और एसटीटीपी में सहभाग लिया है.