पुणे (तेज समाचार डेस्क): राेटरी क्लब ऑफ तलेगांव एमआईडीसी द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के तहत पुणे- मुंबई एक्सप्रेस वे के उर्से टोलनाका पर ट्रक ड्राइवर्स के लिए मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया था। इस माैके पर पिंपरी-चिंचवड़ आरटीओ के माेटर वाहन निरीक्षक माधव सूर्यवंशी ने रोटरी के सामाजिक सरोकार वाले उपक्रमों की सराहना की।
राेटरी क्लब ऑफ तलेगांव एमआईडीसी की अध्यक्षा राे. रजनीगंधा खांडगे ने अपनी प्रस्तावना में काेविड-19 के काल में राेटरी द्वारा किए गए विभिन्न कार्यक्रमाें की समीक्षा के बाद कहा कि, सामाजिक कार्यकर्ता दिवंगत राेटरी सतीश शेट्टी की याद में पिछले 12 वर्षाें से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। महामार्ग पुलिस निरीक्षक अमाेल पवार ने कहा कि वाहन चलाते वक्त सावधानी बरतने पर हादसे टाले जा सकते हैं। गाड़ी चलाते वक्त माेबाइल इस्तेमाल करने से बचें, सीट बेल्ट लगाएं, शराब पीकर गाड़ी न चलायें।इस माैके पर रिटायर्ड परिवहन अधिकारी रामराव यलजाले, राेटरी क्लब तलेगांव एमआईडीसी के संस्थापक राेटरी संताेष खांडगे, राे. मच्छिंद्र घाेजगे, राे. सुदाम दाभाड़े, राे. हिरामण बाेत्रे, पवना हाॅस्पिटल के डाॅ. सुनील राठाैड़, डाॅ. विश्वनाथ पाटिल, दमयंती वाणी, प्रतीक्षा काले, एकादशी कांबले और देवदूत फायर फाेर्स के विशाल कदम, स्वप्निल शिंदे, नितिन निकम, मयूर माेरे आदि उपस्थित थे