नवीदाभाडी आत्महत्या मामला : केंद्रीय आयोग ने किया दौरा
जामनेर (नरेंद्र इंगले): 8 फरवरी 2021 को जामनेर तहसिल के नवीदाभाडी गांव मे 15 साल की युवती ने आत्महत्या कर ली . इस मामले मे पुलिस ने अक्षय चोपड़े , ऋषिकेश कोली के खिलाफ धारा 306 , 34 तहत फौजदारी दायर कर ली है . मृतक युवती अनुसूचित जाती से है , मृतका के परिजनो ने उन्हे डराने धमकाने के बाबत प्रशासन से शिकायत की थी जिसके बाद 25 फरवरी को जिलाधिकारी अभिजीत राउत ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की . इस मामले की गंभीरता का संज्ञान लेकर आज 26 फरवरी को अनुसूचित जाती – जनजाति आयोग की टीम ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की . आयोग ने पीड़ित परिवार को 4 लाख रुपए का धनाकर्ष सौपा . पीड़ित परिवार के पुनर्वास को लेकर प्रशासन को सूचना की . मौके पर राज्य सरकार के SC / ST आयोग से सदस्य , जिला समाजकल्याण अधिकारी , तहसीलदार , प्रखंड अधिकारी ( पंचायत समिति ) मौजूद रहे . विदित हो कि मृतक रचना ( काल्पनिक नाम ) ने आत्महत्या करते समय एक चिटठी छोड़ी थी जिसके आधार पर संदिग्धो पर FIR दर्ज की गई है .
जामनेर तहसिल मे बीते कुछ सालो के अंदर अनुसूचित जाती – जनजाति के तबके पर अत्याचार की घटनाओं मे इजाफा हुआ है . बावड़ी मे नहाने पर वाकडी गांव मे SC के नाबालिक बच्चो को नंगा कर पिटने और उसके दूसरे साल उन्ही बच्चो के परिवार से संबंधित विनोद चांदने की हत्या के प्रकरण की भयावहता के मद्देनजर कानून के जानकारो ने यह मांग की थी कि तहसिल को अत्याचार प्रवण क्षेत्र घोषित कर दिया जाए .