जलगांव (तेज समाचार डेस्क). 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर CRMS JL-PC ब्रांच की तरफ से CRMS ऑफिस JL प्रांगण मे CRMS JL-PC सेक्रेटरी गणेश कुमार सिंह इनके हाथो ध्वजारोहण किया गया।
आज के कार्यक्रम मे JL स्टेशन मास्टर अग्रवाल और स्टेशन स्टाफ,RPF इन्स्पेक्टर पटेल और RPF स्टाफ,CRMS JL-PC ब्रांच के अध्यक्ष डी के रवि ,सेक्रेटरी गणेश कुमार सिंह,शाखा के पदाधिकारी कोषाध्यक्ष विश्वास पाटील, श्रीमती अंजली पाटील ,श्रीमती सुषमा बऱ्हाटे मॅडम,रितेश श्रीवात्सव , विनय सिन्हा ,SP जोशी ,मनीष शर्मा ,वाल्मिक बोरसे ,बाविस्कर ,योगेश चव्हाण ,भावलाल पाटील ,अर्जुन मुकादम ,चंद्रकांत सपकाळे,पी वे स्टाफ,सफाई कर्मचारी और अन्य सदस्य उपस्थित थे।
और इस कार्यक्रम के बाद JL के सभी सफाई कर्मचारीओको और ट्रेकमेंटनर साथीयो को कोरोना काल मे सरहाननिय और उत्कृष्ट कार्य के प्रति कोरोना योद्धा सम्मानपत्र से संम्मानीत किया गया,उसके साथ गुलाब पुष्प और 1 शाखा की बॅग प्रदान की गयी।