पुणे (तेज समाचार डेस्क). पुणे मंडल के दौंड-पुणे खंड में दौंड तथा पाटस स्टेशनों के बीच तकनीकी कार्यों के चलते ब्लाक के कारण कुछ गाड़ियां 7 मार्च को प्रभावित रहेंगी.
– गाड़ियों का रद्दीकरण : गाड़ी सं. 71409/71410 दौंड-पुणे-दौंड डेमु, गाड़ी सं. 12169/12170 पुणे-सोलापुर-पुणे इंटरसिटी एक्सप्रेस ये गाड़ियां रद्द रहेंगी.
– गाडियों का शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजनेशन : गाड़ी सं. 51452 बारामती-पुणे पैसेंजर दौंड स्टेशन तक ही चलेगी तथा दौंड-पुणे के बीच रद्द रहेगी. गाड़ी सं. 17014 हैदराबाद-पुणे एक्सप्रेस की यात्रा 7 मार्च को दौंड स्टेशन पर समाप्त होगी तथा 17013 पुणे-हैदराबाद एक्सप्रेस इस दिन दौंड स्टेशन से हैदराबाद के लिए रवाना की जाएगी, अर्थात यह गाड़ी दौंड-पुणे-दौंड के बीच रद्द रहेगी.
– गाड़ियों का डायवर्सन : गाड़ी सं. 12221 पुणे-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस, गाड़ी सं. 11078 जम्मूतवी-पुणे झेलम एक्सप्रेस तथा गाड़ी सं. 12780 निजामुद्दीन-वास्को गोवा एक्सप्रेस दौंड कॉर्ड लाइन से चलायी जाएंगी अर्थात ये गाड़ियां दौंड स्टेशन पर नहीं जाएंगी.
मंकी हिल-कर्जत के बीच कार्य के चलते ट्रेनें प्रभावित
मंकी हिल-कर्जत सेक्शन में तकनीकी कार्यों के चलते गाड़ी सं 51317 / 51318 पुणे-पनवेल-पुणे पैसेंजर गाड़ी 7 मार्च से 16 मार्च तक रद्द रहेगी तथा गाड़ी सं 11025/11026 पुणे-भुसावल-पुणे एक्सप्रेस 8 मार्च से 16 मार्च तक परिवर्तित मार्ग दौंड कॉर्ड लाइन, मनमाड के रास्ते चलेगी.