नई दिल्ली (तेज समाचार डेस्क): मशहूर इंडस्ट्रियलिस्ट (Industrialist) और जानी मानी अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) को मुंबई पुलिस (Mumbai crime branch) ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी पोर्नोग्राफी (pornography) से जुड़े मामले को लेकर की गई है, जिसको लेकर पुलिस का कहना है कि उनके पास पर्याप्त साक्ष्य (evidence) मौजूद हैं। पुलिस के मुताबिक कुंद्रा न केवल इस केस से जुड़े हुए हैं बल्कि उनकी इस पूरे मामले में मुख्य भूमिका हो सकती है।
आपको बता दें यह केस फरवरी 2021 में क्राइम ब्रांच मुंबई द्वारा दर्ज किया गया था जिसमें न केवल पोरोनोग्राफिक कंटेंट (pornographic content) बनाने की बात की गई थी बल्कि उसे कई मोबाइल एप्लिकशन (mobile applications) पर पब्लिश (publish) कराने का मामला सामने आया था।
पुलिस के मुताबिक इस कंटेंट(content) को बनाने के लिए एक्टर्स को न केवल मजबूर(force) किया गया था बल्कि इन फिल्म को कई पेड एप्लीकेशंस(paid applications) पर प्रसारित(publish)भी किया गया था। आपको बता दें पुलिस ने अब तक इस मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है और तफ्तीश अब भी चालू है।यह पहली बार नहीं है जब कुंद्रा का नाम एडल्ट इंडस्ट्री से जुड़ा है, इससे पहले शर्लिन चोपड़ा और पूनम पांडे भी कुंद्रा को लेकर महाराष्ट्र साइबर सेल(Maharashtra cyber cell) को स्टेटमेंट(statement) दे चुकी हैं कि उन्हें एडल्ट इंडस्ट्री(Adult Industry) में लाने वाले राज कुंद्रा ही हैं।