जामनेर (नरेंद्र इंगले). 19 फरवरी के दिन शिवजयंती के मौके पर जामनेर मे कुछ युवको ने प्रशासन की इजाजत के बगैर मोटर साइकिल पर भगवा रैली का आयोजन किया था . जिसमे करीब 300 बाइक सवार शामिल हुए . रैली मे राहुल चव्हाण नामक शख्स ने लव जिहाद को मुद्दा बनाकर समुदाय विशेष के बारे मे भड़काऊ बयान दिए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो चुका है.
चव्हाण के बयान के बाद निगम तिराहे पर तनाव की स्थिती पैदा हो गई थी . मामले को लेकर पुलिस ने राहुल दत्तात्रय चव्हाण , सचिन संतोष बोरसे , अविनाश लक्ष्मण बोरसे , आकाश पांडुरंग बंडे , दीपक शंकर राजपूत , दीपक आत्माराम माली , धनराज माली , दीपक खाटीक , सचिन चौधरी (सभी जामनेर निवासी ) , गोपाल रामदास बरकले ( शहापुर ) समेत अन्य 100 लोगो पर IPC 269 , 270 , 188 , 135 तहत मामले दर्ज कर लिए है .
पुलिस द्वारा उपद्रवियों पर की गई कार्रवाई को नाकाफी बताते हुए जामनेर शहर के मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि मंडल ने जिला पुलिस अधीक्षक को एक निवेदन सौंपा है . निवेदन मे कहा गया है कि राहुल और अन्य तत्वो पर IPC 153 A , 153 B , 135 , 144 , 188 तहत फौजदारी दायर की जानी चाहिए . प्रतिनिधि मंडल मे शामिल रिजवान शेख , जावेद मुल्लाजी , नाजिम शेख , डॉ इम्तियाज खान , खलील भांजा , इमरान खान , जावेद खान , शेख आसिफ , नसरुद्दीन कमरूद्दीन , मजीद रशीद , एल एस खान इनके निवेदन पत्र पर हस्ताक्षर है .
इन सभी मे भाजपा के वर्तमान नगरसेवको का समावेश है . प्रतिनिधि मंडल की ओर से कहा गया है कि इस भड़काऊ बयानबाजी के चश्मदित के रूप मे हम लोग खुद गवाही देने के लिए भी तैयार है . निवेदन मे पुलिस पर सीधे आरोप लगाया गया है की यह उपद्रव पुलिस की मौजूदगी के बीच किया गया है .