पुणे (तेज समाचार डेस्क)। तमाम जनजागृति और कड़े कानून बनाने के बाद भी लोगों के मन से अंधश्रद्धा हट नहीं सकी है। पुणे के शिरूर तहसील के गाने गांव में अंधविश्वास का एक अनूठा मामला सामने आया है। यहां सांप से काटने के बाद गांव के लोग एक शख्स को हॉस्पिटल की बजाय एक तांत्रिक के पास ले गए और उसका तंत्रमंत्र से उसका इलाज शुरू किया। तांत्रिक सांप द्वारा कटी जगह पर नीबूं और मिर्ची लगाकर इलाज कर रहा था। मामले की जानकारी जैसे ही राजणगांव पुलिस को हुई वह मौके पर पहुंची और तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया।
राज्य में अंधविश्वास को लेकर कठोर कानून लागू है। इलाज के दौरान हालत बिगड़ने के बाद पुलिसवालों ने ही अंकुश वाघ नाम के युवक को ससून जनरल हॉस्पिटल में एडमिट करवाया। रांजणगांव पुलिस ने इस आंले में तांत्रिक बाबा जयवंत शिंदे को अरेस्ट किया है। जांच में सामने आया है कि बाबा ने युवक को ठीक करने के बदले कई हजार रुपए मांगे थे। अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति की सदस्य नंदिनी जाधव ने बताया, ‘गाने गांव खालसा में एक शख्स को सांप द्वारा काटने और इलाज के लिए एक तांत्रिक द्वारा तंत्र क्रिया करने की जानकारी हमें मिली थी। मैंने एक शख्स से वहां का वीडियो मंगवाया और पुष्टि होने के बाद पुलिस अधीक्षक को यह वीडियो भेजकर बाबा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। स्थानीय पुलिस ने इसपर एक्शन लेते हुए तुरंत कदम उठाया और बाबा को पकड़ लिया।’