– पूर्व मंत्री सुरेश जैन को 7 साल की सजा तथा 100 करोड़ जुर्माना
– पूर्व मंत्री देवकर को 5 साल की कैद, 5 लाख जुर्माना
धुलिया (वाहिद काकर ). शिवसेना नेता सुरेश जैन को मार्च 2012 में 29 करोड़ रुपये के आवासीय परियोजना घोटाले में गिरफ्तार किया गया था, धुलिया जिले की सत्र अदालत ने शनिवार को राज्य के पूर्व मंत्रियों सुरेश जैन को सात साल की सजा सुनाई जाने के साथ ही सौ करोड़ रुपये का आर्थिक जुर्माना भी लगाया है. इसके साथ ही गुलाबराव देवकर समेत 48 अन्य लोगों को कई करोड़ रुपये के ‘घर कुल आवास घोटाले’ में दोषी ठहराया. पूर्व मंत्री देवकर को 5 साल की सजा और पांच लाख रुपये का जुर्माना न्यायालय ने लगाया है. विशेष न्यायाधीश सृष्टि नीलकंठ ने पुलिस को निर्देश दिया कि सभी 48 आरोपी, जो फिलहाल जमानत पर हैं और अदालत में मौजूद हैं, उन्हें तुरंत हिरासत में लिया जाए.
– साल 2012 में गिरफ्तार हुए थे जैन
शिवसेना नेता जैन को मार्च 2012 में 29 करोड़ रुपये के आवासीय परियोजना घोटाले में कथित संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किया गया था. बता दें कि जैन 1990 में राज्य के गृह राज्य मंत्री थे. जबकि राकांपा नेता गुलाबराव देवकर को मई 2012 में गिरफ्तार किया गया था. जमानत मिलने से पहले वह तीन साल जेल में रह चुके हैं.