पिंपरी (तेज समाचार डेस्क). ट्रैफिक पुलिस और उसकी कार्रवाई हमेशा चर्चा का विषय रही है. हालांकि पिंपरी चिंचवड में ट्रैफिक पुलिस की एक कार्रवाई मंगलवार को कुछ ज्यादा ही चर्चा में रही. इसकी वजह भी कुछ वैसी थी, क्योंकि ट्रैफिक पुलिस ने ट्रिपल सीट राइडिंग के लिए मनपा आयुक्त श्रावण हार्डीकर का चालान जो काटा था. अब आप कहेंगे कि कानून सभी के लिए एक समान है, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह चालान जिस गाड़ी के लिए काटा गया है वह आयुक्त साहब की कार का है.
हमेशा सुना जाता है कि एक शब्द के ‘इधर- उधर’ हो जाने से अर्थ का अनर्थ हो जाता है. कुछ ऐसा ही मनपा आयुक्त के मामले में आया है. असल में ट्रैफिक पुलिस को जिस नंबर की गाड़ी का चालान काटना था वह एक दोपहिये का था. उसका नँबर और मनपा आयुक्त की कार का नँबर समान है. केवल उसकी सीरीज अलग है. बस यहीं गलती कर दी ट्रैफिक पुलिस ने और चालान दोपहिये की बजाय मनपा आयुक्त की कार का कट गया. हालांकि ट्रैफिक पुलिस और मनपा आयुक्त दोनों ये मानते हैं कि यह सिर्फ सीरीज गलत लिखने भर से हुआ है.
मनपा आयुक्त श्रावण हार्डीकर को मनपा से जो कार मुहैया कराई गई है उसका नंबर एमएच 14 सीएल 1599 है. यही नंबर एक दोपहिये का भी है मगर उसकी सीरीज डीएल है. चालान काटते वक्त सीएल का डीएल हो गया और ट्रिपल सीट राइडिंग के लिए 200 रुपए जुर्माने का चालान पहुंच गया मनपा आयुक्त के पास. जब आयुक्त से पूछा गया तो उन्होंने व्यंग्य में कहा कि हम पुलिस को बताएंगे कि भाई हमारी गाड़ी में ट्रिपल सीट सवारी की परमिशन है. हांलाकि उन्होंने और निगड़ी ट्रैफिक विभाग के पुलिस निरीक्षक रविन्द्र निंबालकर ने गलत सीरीज दर्ज होने से यह ब्लंडर होने की बात स्वीकारी है.